ETV Bharat / state

बकरी को बचाने के चक्कर में कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत पर लोगों का हंगामा - ROAD ACCIDENT

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. इसको लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया.

People created uproar over death of youth in road accident in Giridih
गिरिडीह में युवक की मौत पर लोगों का हंगामा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 16, 2024, 10:03 PM IST

गिरिडीहः जिला के डुमरी पथ पर हरलाडीह के समीप कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. इसको लेकर लोग सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया. इसके आक्रोशित लोगों ने रोड जाम भी कर दिया.

इस हादसे में मारे गये व्यक्ति की पहचान पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के खुखरा निवासी 42 वर्षीय संदीप कुमार मंडल (पिता रामप्रसाद मंडल) के रूप में हुई. घटना उस वक्त घटी जब संदीप पीरटांड़ से डुमरी की तरफ बाइक से जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गया कि बकरी को बचाने के दौरान कार असंतुलित होकर बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पीरटांड़ पुलिस को दी गई.

पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना ले गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पीरटांड़ थाना में भारी संख्या में ग्रामीणों का जुटान हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. एकलौता बेटे की मौत की खबर सुनकर माता पिता दहाड़ मार मारकर घंटों रोते रहे. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी जुट गए. उनके द्वारा मुआवजा की मांग रखी गई, बात नहीं बनी तो शव को मुख्य मार्ग पर रख कर जाम कर दिया. सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

थाना गेट पर भी हंगामा

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना गेट पर जमकर बवाल किया. ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. बात बिगड़ता देख देर शाम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने लोगों से बात की. इनकी मौजूदगी में मुआवजा को लेकर समझौता वार्ता हुई. कार मालिक के द्वारा सहानुभूति पूर्वक पांच लाख की राशि मृतक की पत्नी को और आश्रित बच्चों के लिए ढाई लाख देने का भरोसा दिया. इस दौरान कुछ राशि आश्रित को दी गई.

People created uproar over death of youth in road accident in Giridih
थाना के बाहर धरना देते लोग (ETV Bharat)

दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता के बाद मुख्य मार्ग पर आवागमन चालू कर दिया गया. देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया. इस बावत पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- रांची के निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत, ग्रामीणों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन - PROTEST OVER DEATH

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: तालाब में डूबे युवक का 20 घंटे बाद भी नहीं चल सका पता, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - YOUNG MAN DROWNED IN POND

इसे भी पढ़ें- युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में लगाई आग, सड़क जाम - ACCIDENT IN PAKUR

गिरिडीहः जिला के डुमरी पथ पर हरलाडीह के समीप कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. इसको लेकर लोग सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया. इसके आक्रोशित लोगों ने रोड जाम भी कर दिया.

इस हादसे में मारे गये व्यक्ति की पहचान पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के खुखरा निवासी 42 वर्षीय संदीप कुमार मंडल (पिता रामप्रसाद मंडल) के रूप में हुई. घटना उस वक्त घटी जब संदीप पीरटांड़ से डुमरी की तरफ बाइक से जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गया कि बकरी को बचाने के दौरान कार असंतुलित होकर बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पीरटांड़ पुलिस को दी गई.

पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना ले गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पीरटांड़ थाना में भारी संख्या में ग्रामीणों का जुटान हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. एकलौता बेटे की मौत की खबर सुनकर माता पिता दहाड़ मार मारकर घंटों रोते रहे. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी जुट गए. उनके द्वारा मुआवजा की मांग रखी गई, बात नहीं बनी तो शव को मुख्य मार्ग पर रख कर जाम कर दिया. सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

थाना गेट पर भी हंगामा

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना गेट पर जमकर बवाल किया. ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. बात बिगड़ता देख देर शाम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने लोगों से बात की. इनकी मौजूदगी में मुआवजा को लेकर समझौता वार्ता हुई. कार मालिक के द्वारा सहानुभूति पूर्वक पांच लाख की राशि मृतक की पत्नी को और आश्रित बच्चों के लिए ढाई लाख देने का भरोसा दिया. इस दौरान कुछ राशि आश्रित को दी गई.

People created uproar over death of youth in road accident in Giridih
थाना के बाहर धरना देते लोग (ETV Bharat)

दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता के बाद मुख्य मार्ग पर आवागमन चालू कर दिया गया. देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया. इस बावत पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- रांची के निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत, ग्रामीणों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन - PROTEST OVER DEATH

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: तालाब में डूबे युवक का 20 घंटे बाद भी नहीं चल सका पता, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - YOUNG MAN DROWNED IN POND

इसे भी पढ़ें- युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में लगाई आग, सड़क जाम - ACCIDENT IN PAKUR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.