हमीरपुर: जिले में निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी से इन दिनों लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर आरटीओ हमीरपुर से मुलाकात की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निजी बस ऑपरेटर्स लोकल सवारियों को बस में बैठने नहीं देते. वहीं, अगर कोई लोकल सवारी बस में बैठती है तो उनके साथ बदतमीजी करते हैं. लोगों ने मांग की है कि निजी बस ऑपरेटरों की इस हरकत के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. लोगों का कहना है कि बुजुर्गों से लेकर बच्चों के साथ यह बदतमीजी की जाती है.
जानकारी के मुताबिक एक स्थानीय महिला ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 पर निजी बस ऑपरेटर्स के रवैये को लेकर शिकायत की थी. इसके बाद आरटीओ ने दोनों पक्षों को शिकायत मिलने के बाद बातचीत के बुलाया था लेकिन गुरुवार को आरटीओ ऑफिस में केवल शिकायत पक्ष पहुंचा था. वहीं, जिस पक्ष के खिलाफ शिकायत की गई थी उनमें से कोई भी नहीं पहुंचा.
स्थानीय लोगों का कहना है इसकी शिकायत समय-समय पर की जाती है. शिकायत के कुछ दिन तक असर रहता और बाद में इस तरह की बदतमीजी सवारियों के साथ शुरू हो जाती है.
आरटीओ अंकुश शर्मा ने बताया "दोसड़का और लाहलड़ी में निजी बस ऑपरेटर्स के खिलाफ बस में ना बिठाने और बदतमीजी करने की शिकायत मिली है जिस पर छानबीन की जा रही है. 17 सितंबर को निजी बस ऑपरेटरों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी बस ऑपरेटरों को निर्देश दिए गए हैं. अगर प्राइवेट बस ऑपरेटर फिर भी उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी."
ये भी पढ़ें: किन्नौर में दर्दनाक हादसा: खाई में पिकअप गिरी, 3 महिलाओं की मौत, 4 घायल, हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर पहुंचाया गया शिमला