मेरठ : थाना लोहिया नगर क्षेत्र में छेड़खानी कर रहे मनचलों को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद राइफल के बल पर उनको मुर्गा बनाया. उनकी पिटाई भी की गई. इस वाकये का एक वीडियो भी सामने आया है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच कर रही है.
बताते हैं कि दो युवक एक छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहे थे. ये देख वहां मौजूद लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. इसी दौरान एक व्यक्ति राइफल लेकर पहुंचा. उसने मनचलों को सबके के सामने मुर्गा बनने को कहा. साथ ही युवकों से कसम खाने को कहा कि अब कभी छेड़छाड़ नहीं करेंगे. भीड़ में मौजूद लोग मनचलों का वीडियो भी बनाते रहे. मनचलों को मुर्गा बनाने के बाद उनको छोड़ा गया.
बताते हैं कि एक कोचिंग सेंटर पर सोमवार को कुछ छात्राएं जा रही थीं. छात्राओं के साथ अहमदनगर के रहने वाले बाइक सवार इन मनचलों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. छात्राओं ने कोचिंग सेंटर संचालक को यह बताया. जिसके बाद मनचलों को पकड़ लिया गया. मनचलों को बीच सड़क पर पकड़ कर पिटाई भी की गई. इस मामले में लोहियानगर थाना प्रभारी केपी सिंह का कहना है कि राइफल लेकर मनचलों के साथ मारपीट ओर धमकाने का वीडियो सामने आने के बाद जांच की जा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह की सज़ा देने का किसी को इसका अधिकार नहीं है. अगर कोई घटना हुई तो मामले की जानकारी पुलिस को देनी थी. पुलिस अपनी तरफ से कार्यवाही करती. बहरहाल इस घटना का वीडियो चर्चा में बना हुआ है.
यह भी पढ़ें : नाबालिग बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, डीएम और एसएसपी को लिखा पत्र
यह भी पढ़ें : पत्नी से नाराज होकर युवक ने की आत्महत्या, शराब को लेकर आए दिन होता था विवाद