ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रचंड गर्मी से लोग परेशान, मानसून की कर रहे कामना - heat wave in delhi - HEAT WAVE IN DELHI

राजधानी दिल्ली के लोगों को पिछले कई दिनों से प्रचंड गर्मी परेशान कर है. बुधवार को बारिश हुई तो लोगों के जान में थोड़ी जान आई. हालांकि, इस बारिश से ज्यादा राहत नहीं मिली. अचानक मौसम बदलने से उमस बढ़ गई है. अब लोग मानसून का इंतजार कर रहे हैं.

delhi news
दिल्ली में प्रचंड गर्मी (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 30, 2024, 5:17 PM IST

दिल्ली में प्रचंड गर्मी (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली एनसीआर में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में हीटवेव के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में गर्मी का सितम इतना है कि कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया है. ऐसे में दिल्ली के लोग मानसून का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं ताकि गर्मी से राहत मिल सके. दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मजदूरों की छुट्टी के निर्देश दिए हैं.

ETV भारत से बात करते हुए दक्षिण दिल्ली के रहने वाले आकाश ने बताया कि मैंने अपने जीवन में दिल्ली में इतनी गर्मी कभी नहीं देखी, जितनी इस साल पड़ रही है. उन्होंने कहा कि अब तो हम मानसून आने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि इस जलती गर्मी से हमें राहत मिल जाए. वहीं, उमेश शर्मा ने कहा कि बीते चार-पांच दिनों से गर्मी के चलते काम पर नहीं जा पा रहा हूं. गर्मी के चलते पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है. पारा 50 डिग्री पार कर गया है. अब गर्मी बिल्कुल सहन नहीं हो पा रही है.

मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, शुक्रवार से तापमान में कुछ कमी आने की संभावना है. साथ ही दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा कुछ क्षेत्रों में लू चलने की संभावना जताई है. इसके अलावा आंधी आने की भी संभावना है. बुधवार को हीटवेव के लिए 'रेड अलर्ट' से हटते हुए मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय ने गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इसने पूर्वानुमान लगाया है कि तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! आने वाले दिनों के मौसम को लेकर जानिए आईएमडी ने क्या कहा

दिल्ली में प्रचंड गर्मी (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली एनसीआर में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में हीटवेव के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में गर्मी का सितम इतना है कि कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया है. ऐसे में दिल्ली के लोग मानसून का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं ताकि गर्मी से राहत मिल सके. दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मजदूरों की छुट्टी के निर्देश दिए हैं.

ETV भारत से बात करते हुए दक्षिण दिल्ली के रहने वाले आकाश ने बताया कि मैंने अपने जीवन में दिल्ली में इतनी गर्मी कभी नहीं देखी, जितनी इस साल पड़ रही है. उन्होंने कहा कि अब तो हम मानसून आने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि इस जलती गर्मी से हमें राहत मिल जाए. वहीं, उमेश शर्मा ने कहा कि बीते चार-पांच दिनों से गर्मी के चलते काम पर नहीं जा पा रहा हूं. गर्मी के चलते पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है. पारा 50 डिग्री पार कर गया है. अब गर्मी बिल्कुल सहन नहीं हो पा रही है.

मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, शुक्रवार से तापमान में कुछ कमी आने की संभावना है. साथ ही दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा कुछ क्षेत्रों में लू चलने की संभावना जताई है. इसके अलावा आंधी आने की भी संभावना है. बुधवार को हीटवेव के लिए 'रेड अलर्ट' से हटते हुए मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय ने गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इसने पूर्वानुमान लगाया है कि तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! आने वाले दिनों के मौसम को लेकर जानिए आईएमडी ने क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.