नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार दोपहर को बारिश शुरू हुई, जिससे गर्मी में लोगों को कुछ राहत मिली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल शनिवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. हवा में नमी का स्तर 71 से 98 प्रतिशत तक रहा.
#WATCH | Rain lashes parts of National Capital, Delhi. Visuals from Jama Masjid area pic.twitter.com/U1wMAXQC6T
— ANI (@ANI) August 18, 2024
#WATCH | Rain lashes parts of Delhi. Visuals from the Mandi House area. pic.twitter.com/YNz9oaYTXF
— ANI (@ANI) August 18, 2024
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी रविवार को राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई गई थी. आसमान में काले और घने बादल छाए सुबह से कई इलाकों में छाए थे. पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंचा. इसके बाद 19 अगस्त कोअधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार कल शनिवार को दिल्ली सफदरजंग में सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे के बीच बूंदाबांदी हुई. पालम में 10.5 एमएम, लोदी रोड में 0.5 एमएम, रिज में 2.4 एमएम, डीयू में 2 एमएम, पूसा में 0.5 एमएम, नरेला में 33 एमएम, नजफगढ़ में 1.5 एमएम और पीतमपुरा में 1.5 एमएम बारिश हुई.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 89 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 65, गुरुग्राम 141, गाजियाबाद में 105, ग्रेटर नोएडा में 130 और नोएडा में 92 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक AQI लेवल 207 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 6 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में अभी बना रहेगा बारिश वाला मौसम, सप्ताहभर बरसेंगे बादल
शादीपुर में 124, पंजाबी बाग में 109, द्वारका सेक्टर 8 में 113, जहांगीरपुरी में 149, रोहिणी में 107, वजीरपुर में 132 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 65, एनएसआईटी द्वारका में 59, सिरी फोर्ट में 78, मंदिर मार्ग में 59, आरके पुरम में 71, आया नगर में 82, नॉर्थ कैंपस डीयू में 83, आईजीआई एयरपोर्ट में 70, पूषा आईएमडी में 89, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 56, नेहरू नगर में 72, पटपड़गंज में 96, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 84, अशोक विहार में 92, सोनिया विहार में 92, अशोक बिहार में 88, नजफगढ़ में 41, नरेला में 68, ओखला फेस 2 में 87, मुंडका में 91, दिलशाद गार्डन में 91, न्यू मोती बाग में 63, डीटीयू में 72, चांदनी चौक में 98 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान को लेकर हाईलेवल मीटिंग, इन 14 प्वाइंट पर होगा काम