ETV Bharat / state

गाजीपुर में धधकते कूड़े के पहाड़ से घुट रही लोगों की सांसें, जानें आसपास रहने वालों ने क्या कहा? - ghazipur landfill site - GHAZIPUR LANDFILL SITE

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार शाम लगी आग के बाद से लगातार धुआं निकल रहा है. सोमवार को भी वहां से धुएं का घना गुबार उठ रहा है. लैंडफिल के करीब रहने वाले कई लोगों ने गले में दिक्कत और सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 5:50 PM IST

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग ने लोगों की बढ़ाई परेशानी.

नई दिल्ली: गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार देर शाम से लगी आग अभी तक नहीं बुझी है. आग कुछ गीले कचरे के आसपास भी फेल गई है, जिससे धुआं काफी बढ़ गया है. इस धुएं से नजदीकी मुल्ला कॉलोनी और राजबीर कॉलोनी के लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्या हो रही है. मुल्ला कॉलोनी में रहने वाली नीना ने बताया कि कल शाम को जब से आग लगी है तब से सांस लेना मुश्किल हो गया है. आंखों में जलन हो रही है.

मुल्ला कॉलोनी के सलमान ने बताया कि यहां पर कॉलोनी में जो लोग तीसरी चौथी मंजिल पर रहते हैं उनके घरों में सीधा धुआं घुस रहा है. इससे बुजुर्ग लोगों को बहुत ज्यादा समस्या हो रही है. बच्चे भी इस धुएं से परेशान हो रहे हैं. रात भर लोग सो नहीं पाए हैं और अब भी धुएं से परेशानी हो रही है. आंखों में जलन, खांसी जैसी समस्याएं लगातार चल रही है.

वहीं, राजवीर कॉलोनी गली नंबर 3 में रहने वाले अनिल ने बताया कि यहां लैंडफिल साइट की गंदगी और आग लगने से फैलने वाले धुएं से हम लोग कई सालों से परेशान हैं. इसके अलावा बगल में ही जो नहर बहती है इसमें भी पानी काफी समय से रुका हुआ है. उसकी कभी सफाई नहीं होती है. इसमें भी गंदगी की वजह से मच्छर पनपते हैं. यहां पर रहना बहुत मुश्किल हो गया है. किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. बच्चे और बुजुर्ग यहां जल्दी-जल्दी बीमार पढ़ते रहते हैं. यह काफी गंभीर समस्या है. इसकी ओर ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें : समाधान नहीं, मिली तो सिर्फ तारीख पर तारीख... जानिए क्यों दिल्ली में खत्म नहीं हो पा रहे 'कूड़े के पहाड़'!

राजवीर कॉलोनी के ही रहने वाले आनंद ने बताया कि यहां कूड़े के पहाड़ और नहर की गंदगी की समस्या सालों पुरानी है. हर साल इस कूड़े के पहाड़ में दो-तीन बार आग लगती है. इससे जो धुआं निकलती है, उससे यहां के लोगों को सांस और दम घुटने की समस्याएं काफी बढ़ गई हैं. सरकार को और नगर निगम को मिलकर इस पर कोई प्रभावी कदम उठाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : कई साल पहले भी ऐसे ही धधकी थी कूड़े में आग, फेल रहा 'एक्शन प्लान', पढ़िए- इनसाइड स्‍टोरी

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग ने लोगों की बढ़ाई परेशानी.

नई दिल्ली: गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार देर शाम से लगी आग अभी तक नहीं बुझी है. आग कुछ गीले कचरे के आसपास भी फेल गई है, जिससे धुआं काफी बढ़ गया है. इस धुएं से नजदीकी मुल्ला कॉलोनी और राजबीर कॉलोनी के लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्या हो रही है. मुल्ला कॉलोनी में रहने वाली नीना ने बताया कि कल शाम को जब से आग लगी है तब से सांस लेना मुश्किल हो गया है. आंखों में जलन हो रही है.

मुल्ला कॉलोनी के सलमान ने बताया कि यहां पर कॉलोनी में जो लोग तीसरी चौथी मंजिल पर रहते हैं उनके घरों में सीधा धुआं घुस रहा है. इससे बुजुर्ग लोगों को बहुत ज्यादा समस्या हो रही है. बच्चे भी इस धुएं से परेशान हो रहे हैं. रात भर लोग सो नहीं पाए हैं और अब भी धुएं से परेशानी हो रही है. आंखों में जलन, खांसी जैसी समस्याएं लगातार चल रही है.

वहीं, राजवीर कॉलोनी गली नंबर 3 में रहने वाले अनिल ने बताया कि यहां लैंडफिल साइट की गंदगी और आग लगने से फैलने वाले धुएं से हम लोग कई सालों से परेशान हैं. इसके अलावा बगल में ही जो नहर बहती है इसमें भी पानी काफी समय से रुका हुआ है. उसकी कभी सफाई नहीं होती है. इसमें भी गंदगी की वजह से मच्छर पनपते हैं. यहां पर रहना बहुत मुश्किल हो गया है. किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. बच्चे और बुजुर्ग यहां जल्दी-जल्दी बीमार पढ़ते रहते हैं. यह काफी गंभीर समस्या है. इसकी ओर ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें : समाधान नहीं, मिली तो सिर्फ तारीख पर तारीख... जानिए क्यों दिल्ली में खत्म नहीं हो पा रहे 'कूड़े के पहाड़'!

राजवीर कॉलोनी के ही रहने वाले आनंद ने बताया कि यहां कूड़े के पहाड़ और नहर की गंदगी की समस्या सालों पुरानी है. हर साल इस कूड़े के पहाड़ में दो-तीन बार आग लगती है. इससे जो धुआं निकलती है, उससे यहां के लोगों को सांस और दम घुटने की समस्याएं काफी बढ़ गई हैं. सरकार को और नगर निगम को मिलकर इस पर कोई प्रभावी कदम उठाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : कई साल पहले भी ऐसे ही धधकी थी कूड़े में आग, फेल रहा 'एक्शन प्लान', पढ़िए- इनसाइड स्‍टोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.