ETV Bharat / state

लक्सर में खेत में आराम फरमाता मिला विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों के उड़े होश - Crocodile Found in Laksar - CROCODILE FOUND IN LAKSAR

Crocodile Found in Laksar लक्सर के निरंजनपुर गांव में एक विशालकाय मगरमच्छ घुस आया. जिस देख ग्रामीणों के होश उड़ गए. यह मगरमच्छ गांव में स्थित एक खेत में आराम फरमा रहा था. वहीं, अब मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया गया है.

Crocodile Found in Laksar
निरंजनपुर गांव में मगरमच्छ (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 16, 2024, 6:51 PM IST

लक्सर: तापमान बढ़ने के साथ जंगली जानवरों का आबादी में घुसने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में लक्सर के निरंजनपुर गांव में विशालकाय मगरमच्छ आ घुसा. मगरमच्छ को देख गांव में अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

दरअसल, लक्सर के निरंजनपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक किसान के खेत में विशालकाय मगरमच्छ आ गया. मगरमच्छ को देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया. निरंजनपुर गांव के ऋषिपाल ने बताया कि उन्होंने खेत में पानी छोड़ा था. जब वो सुबह के समय खेतों की ओर गए तो एक विशालकाय मगरमच्छ आराम फरमाता नजर आया.

Crocodile Found in Laksar
मगरमच्छ का रेस्क्यू (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

वहीं, मगरमच्छ को देख ऋषिपाल के होश फाख्ता हो गए. इसके बाद उन्होंने खेत में मगरमच्छ होने की जानकारी आस पास खेतों में काम कर रहे लोगों को दी. देखते-देखते ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. इसी बीच मगरमच्छ दिखने की सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम निरंजनपुर गांव पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा.

वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि निरंजनपुर गांव मगरमच्छ दिखने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया है. जिसे अब नदी में छोड़ा जा रहा है. बता दें कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी गांव में मगरमच्छ और अजगर जैसे खतरनाक जंगली जानवर निकले हैं. खासकर गंगा क्षेत्र से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के कारण जलीय जीव घुस जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

लक्सर: तापमान बढ़ने के साथ जंगली जानवरों का आबादी में घुसने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में लक्सर के निरंजनपुर गांव में विशालकाय मगरमच्छ आ घुसा. मगरमच्छ को देख गांव में अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

दरअसल, लक्सर के निरंजनपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक किसान के खेत में विशालकाय मगरमच्छ आ गया. मगरमच्छ को देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया. निरंजनपुर गांव के ऋषिपाल ने बताया कि उन्होंने खेत में पानी छोड़ा था. जब वो सुबह के समय खेतों की ओर गए तो एक विशालकाय मगरमच्छ आराम फरमाता नजर आया.

Crocodile Found in Laksar
मगरमच्छ का रेस्क्यू (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

वहीं, मगरमच्छ को देख ऋषिपाल के होश फाख्ता हो गए. इसके बाद उन्होंने खेत में मगरमच्छ होने की जानकारी आस पास खेतों में काम कर रहे लोगों को दी. देखते-देखते ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. इसी बीच मगरमच्छ दिखने की सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम निरंजनपुर गांव पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा.

वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि निरंजनपुर गांव मगरमच्छ दिखने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया है. जिसे अब नदी में छोड़ा जा रहा है. बता दें कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी गांव में मगरमच्छ और अजगर जैसे खतरनाक जंगली जानवर निकले हैं. खासकर गंगा क्षेत्र से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के कारण जलीय जीव घुस जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.