कांकेर: नक्सल प्रभावित इलाके के सरकारी स्कूल से शर्मनाक घटना सामने आई है. पुलिस की दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के प्यून ने नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया और उसे सर्कुलेट कर दिया. पुलिस में शिकायत दर्ज किए जाने के बाद आरोपी प्यून को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने प्यून के अलावा एक अन्य शख्स को भी पकड़ा है. दूसरे युवक पर वीडियो को शेयर किए जाने का गंभीर आरोप है.
प्यून ने की छात्रा से छेड़छाड़: पुलिस के मुताबिक घटना 10 दिसंबर की है. पीड़ित छात्रा हायर सेकेंड्री स्कूल में पढ़ती है. आरोप है कि स्कूल के ही प्यून ने स्कूल के क्लास रुम में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. घटना के वक्त क्लास के बाहर मौजूद दूसरे छात्रों ने इसका वीडियो बना लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी प्यून लगातार इस तरह की हरकतें करता आ रहा था. शिकायत के बाद भी स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी है.
स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और वीडियो वायरल करने के संबंध में दो अलग अलग शिकायतें लिखी गई हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी प्यून और वीडियो बनाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. :प्रशांत शुक्ला, एडिशनल एसपी, पखांजूर
प्रभारी प्रचार्य ने दर्ज कराई शिकायत: पुलिस के मुताबिक 11 दिसंबर को पुलिस थाने में छेड़छाड़ से संबंधित दो शिकायतें दर्ज कराई गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पीड़ित छात्रा का भी बयान दर्ज कर लिया है. पीड़ित छात्रा ने पुलिस के सामने बयान दिया है कि आरोपी प्यून उसके साथ छेड़छाड़ किया करता था.