कुल्लू: केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने औट-लुहरी-सैंज राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य 10,280 फीट की उंचाई पर जलोड़ी दर्रे के नीचे बन रही 4.2 किलोमीटर डबल लेन जलोड़ी जोत सुरंग का निर्माण करने वाली कंपनी को डीपीआर बनाने में देरी करने पर एक प्रतिशत पेनल्टी लगाई है. इतना ही नहीं कंपनी को जल्द से जल्द काम करने के निर्देश भी जारी किए हैं. इसके अलावा टनल की एलाइनमेंट का कार्य भी फिर से किया जाना है.
केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने टनल बनाने के लिए कंपनी के साथ 17 करोड़ 32 लाख रुपये का टेंडर किया है. इसमें टनल बनने तक का कार्य कंपनी का रहेगा. इसके अलावा टनल बनने के 10 साल तक इसकी देखरेख भी कंपनी की होगी. ऐसे में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कंपनी के साथ टेंडर किया गया है.
औट-सैंज NH की रिपेयरिंग के लिए भेजी गई डीपीआर
वहीं, शोझा गांव के लोगों का जो आरोप था कि टनल बनने से उनका नुकसान होगा. इसे भी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने नकार दिया है. इसके साथ ही औट-लुहरी-सैंज राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहालत को सुधारने के लिए मंत्रालय को डीपीआर बनाकर भेजी गई है. अनुमति मिलने के बाद इसकी दशा सुधारी जाएगी. इसमें पहले चरण में सैंज से कंडुगाड तक काम किया जाएगा साथ ही लुहरी और आनी बाजार बाइपास मार्ग को भी बनाया जाएगा. इसके अलावा दूसरे चरण में घियागी से बंजार तक स्पेशल रिपेयर वर्क करने के लिए 6 करोड़ 41 लाख रुपये की डीपीआर बनाकर भेजी गई है. वहीं, बंजार से औट तक स्पेशल रिपेयर कार्य के लिए 8 करोड़ 62 लाख रुपये की डीपीआर बनाकर भेजी गई है.
जलोड़ी जोत से औट तक के खस्ताहाल
औट-लुहरी-सैंज राष्ट्रीय राजमार्ग में जलोड़ी जोत से औट तक के मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे पड़े हैं. वाहन चालकों को सड़क पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इसकी स्थित को सुधारने के लिए विभाग कार्य कर रहा है. वहीं, सड़क की खस्ताहालत के कारण पर्यटन को भी नुकसान पहुंच रहा है.
अधिशासी अभियंता केएल सुमन ने कहा कि, 'औट-लुहरी-सैंज राष्ट्रीय राजमार्ग में टनल के निर्माण के लिए समय समय पर चर्चा होती है. जलोड़ी जोत टनल की डीपीआर बनाने में हुई देरी को लेकर निर्माण कंपनी को 1 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है.जल्द टनल का निर्माण होगा ताकि लोगों की दिक्कत दूर हो सके. इसके अलावा खस्ताहाल सड़क की दशा को भी सुधारा जाएगा'.