देहरादून: बुधवार को इंडिया अलाइंस और सिविल सोसाइटी की ओर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में हल्द्वानी में शांति और सौहार्द कायम रखने के लिए शांति मार्च निकाला गया. इस दौरान 'INDIA' गठबंधन और जन संगठनों ने हल्द्वानी हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और जिन लोगों ने हल्द्वानी में माहौल खराब किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई.
INDIA गठबंधन ने हल्द्वानी हिंसा पर उठाए सवाल: 'INDIA' गठबंधन और जन संगठनों ने कहा कि बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के समय वहां के माहौल को लेकर एलआईयू ने निरंतर सरकार और स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अतिक्रमण हटाने का समय सुबह निर्धारित किया जाए, लेकिन इन सारी बातों को दरकिनार किया गया. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिस एरिया को सील किया है, वहां दूध, दवाइयां, भोजन और पानी की व्यवस्थाएं नहीं है.
महिलाओं और बुजुर्गों को पीटना दुर्भाग्यपूर्ण : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि बाद में जिस तरीके से वहां महिलाओं और बुजुर्गों को पीटा गया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने हल्द्वानी हिंसा को बड़ी चूक बताते हुए कहा कि यह प्रशासन और पब्लिक के बीच का मामला था, लेकिन इसको कुछ लोग और रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में इंडिया एलाइंस और सामाजिक संगठनों ने मिलकर हल्द्वानी में शांति और सौहार्द के लिए शांति मार्च निकाला है.
हल्द्वानी हिंसा में 6 लोगों की हुई मौत: बता दें कि हल्द्वानी हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है. 100 पुलिसकर्मियों समेत 300 से ज्यादा लोग हल्द्वानी हिंसा में चोटिल हुए थे. फिलहाल हल्द्वानी में स्थिति नियंत्रण में है. बनभूलपुरा थाना क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों को छोड़कर बाकी शहर के हिस्सों से कर्फ्यू हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-