ETV Bharat / state

गोपीनाथपुर गांव में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी कर रहे कैंप, शांति समिति की हुई बैठक - Dispute between villages

Peace committee meeting Pakur. पाकुड़ के गोपीनाथपुर गांव में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी कैंप कर रहे हैं. दो गांवों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान लोगों को संकल्प दिलाया गया कि ऐसी घटना दोबारा न हो.

Peace committee meeting Pakur
शांति समिति की हुई बैठक (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 19, 2024, 5:38 PM IST

पाकुड़: झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे दो गांवों के ग्रामीणों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों राज्यों के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और स्थानीय लोग शामिल हुए. बैठक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई.

पाकुड़ में शांति समिति की बैठक (ईटीवी भारत)

अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड के गोपीनाथपुर गांव और पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर गांव के ग्रामीणों के बीच उत्पन्न विवाद को पिछले मंगलवार को सुलझा लिया गया, लेकिन भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए दोनों राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों के अलावा कई लोगों ने भाग लिया और घटना को दुखद बताते हुए इसकी पुनरावृत्ति न होने देने का संकल्प लिया.

एसडीओ ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोपीनाथपुर गांव में पुलिस कैंप कर रही है. साथ ही वरीय अधिकारियों द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और किसी तरह की कोई समस्या नहीं है.

आपको बता दें कि पिछले सोमवार को पाकुड़ सदर प्रखंड के गोपीनाथपुर और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थाना क्षेत्र के कृष्णनगर गांव के ग्रामीणों के बीच खुले स्थान पर कुर्बानी को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव, आगजनी, बमबाजी और कई राउंड गोलियां चलीं. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम गांव में ही कैंप करने लगी. सोमवार को उत्पन्न विवाद को प्रशासन ने शांत करा दिया था. लेकिन मंगलवार को फिर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने गांव पर हमला बोल दिया और फिर से मारपीट, तोड़फोड़, आगजनी, बमबाजी और गोलियां चलाईं.

मंगलवार को एसपी प्रभात कुमार ने खुद मोर्चा संभाला और पश्चिम बंगाल प्रशासन से बात कर इलाके में शांति बहाल करने में सहयोग मांगा. इसके बाद पश्चिम बंगाल प्रशासन ने अतिरिक्त बल के साथ अधिकारियों को भेजकर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विवाद को शांत कराया.

यह भी पढ़ें: झारखंड की सीमावर्ती गांव पर पश्चिम बंगाल के ग्रामीणों ने किया हमला, जबरदस्त बमबारी और फायरिंग - Gopinathpur village of pakur

यह भी पढ़ें: बमबारी और फायरिंग की घटना के बाद पाकुड़ का गोपीनाथपुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील, एसपी ने खुद संभाला मोर्चा - Bombing And Firing In Pakur

यह भी पढ़ें: पाकुड़ में बीजेपी नेताओं ने की समीक्षा बैठक, संथाल परगना की दो सीट पर हार की वजह पर चर्चा - BJP meeting in Pakur

पाकुड़: झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे दो गांवों के ग्रामीणों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों राज्यों के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और स्थानीय लोग शामिल हुए. बैठक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई.

पाकुड़ में शांति समिति की बैठक (ईटीवी भारत)

अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड के गोपीनाथपुर गांव और पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर गांव के ग्रामीणों के बीच उत्पन्न विवाद को पिछले मंगलवार को सुलझा लिया गया, लेकिन भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए दोनों राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों के अलावा कई लोगों ने भाग लिया और घटना को दुखद बताते हुए इसकी पुनरावृत्ति न होने देने का संकल्प लिया.

एसडीओ ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोपीनाथपुर गांव में पुलिस कैंप कर रही है. साथ ही वरीय अधिकारियों द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और किसी तरह की कोई समस्या नहीं है.

आपको बता दें कि पिछले सोमवार को पाकुड़ सदर प्रखंड के गोपीनाथपुर और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थाना क्षेत्र के कृष्णनगर गांव के ग्रामीणों के बीच खुले स्थान पर कुर्बानी को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव, आगजनी, बमबाजी और कई राउंड गोलियां चलीं. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम गांव में ही कैंप करने लगी. सोमवार को उत्पन्न विवाद को प्रशासन ने शांत करा दिया था. लेकिन मंगलवार को फिर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने गांव पर हमला बोल दिया और फिर से मारपीट, तोड़फोड़, आगजनी, बमबाजी और गोलियां चलाईं.

मंगलवार को एसपी प्रभात कुमार ने खुद मोर्चा संभाला और पश्चिम बंगाल प्रशासन से बात कर इलाके में शांति बहाल करने में सहयोग मांगा. इसके बाद पश्चिम बंगाल प्रशासन ने अतिरिक्त बल के साथ अधिकारियों को भेजकर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विवाद को शांत कराया.

यह भी पढ़ें: झारखंड की सीमावर्ती गांव पर पश्चिम बंगाल के ग्रामीणों ने किया हमला, जबरदस्त बमबारी और फायरिंग - Gopinathpur village of pakur

यह भी पढ़ें: बमबारी और फायरिंग की घटना के बाद पाकुड़ का गोपीनाथपुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील, एसपी ने खुद संभाला मोर्चा - Bombing And Firing In Pakur

यह भी पढ़ें: पाकुड़ में बीजेपी नेताओं ने की समीक्षा बैठक, संथाल परगना की दो सीट पर हार की वजह पर चर्चा - BJP meeting in Pakur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.