ETV Bharat / state

UP के 13 PCS अफसरों का ट्रांसफर, योगी सरकार ने किसे कहां भेजा जानिए - pcs transfer in up - PCS TRANSFER IN UP

यूपी में एक बार फिर से 13 PCS अफसरों के तबादले योगी सरकार ने किए हैं. चलिए जानते हैं आखिर कौन सा अफसर कहां भेजा गया है.

pcs transfer in up yogi govet changed prayagraj badaun moradabad varanasi chitrakoot 12 officers list latest update
पीसीएस अफसरों के फिर हुए तबादले. (photo credit: etv bharat archvie)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 10:55 AM IST

Updated : Sep 16, 2024, 8:01 AM IST

लखनऊः यूपी में IAS के साथ ही PCS अफसरों के तबादले भी तेज हो गए हैं. योगी सरकार ने अब 13 पीसीएस अफसरों को इधर से उधर किया है. चलिए जानते हैं कि आखिर किस अफसर का किस जिले में ट्रांसफर किया गया है.



इन अफसरों के हुए ट्रांसफर: जानकारी के मुताबिक PCS अंजू कटियार को ओएसडी राजस्व परिषद बनाया गया है. PCS संजीव ओझा को ADM प्रयागराज मेला प्राधिकरण बनाया गया है. PCS महेंद्र कुमार श्रीवास्तव को राज्य चीनी निगम मुंडेरवा का MD बनाया गया है. PCS अरुण कुमार को एडीएम बदायूं बनाया गया है. इसी तरह PCS देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं बनाया गया है.



इनका भी हुआ तबादला: PCS शशि भूषण को अपर आयुक्त मुरादाबाद मडल बनाया गया है. PCS सुभाष चंद्र यादव को एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल बनाया गया है. PCS अजय कुमार तिवारी को CRO वाराणसी बनाया गया है. इसी तरह PCS भगवान शरण को एडिशनल कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बनाया गया है. PCS रमेश यादव को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल बनाया गया है. PCS प्रियंका को अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है. PCS शमशाद हुसैन को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल बनाया गया है. PCS राकेश कुमार गुप्ता को आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया है.



अभी कई अफसरों को होंगे तबादले: उत्तर प्रदेश में पीसीएस अधिकारियों के आने वाले समय में बड़ी संख्या में तबादले होंगे. तबादलों की यह शुरुआत आईपीएस अधिकारियों से हुई थी. तीन दिन तक आईपीएस अधिकारी इधर से उधर किए जाते रहे थे. उसके बाद में शुक्रवार को 29 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ. 13 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए. इसके बाद में अब प्रशासनिक सेवा में पीसीएस अफसर का स्थानांतरण शुरू किया गया है. माना जा रहा है कि अब अगले दो से तीन दिन में बड़ी संख्या में पीसीएस अफसर के तबादले हो सकते हैं.


ये भी पढ़ेंः'ज्ञानवापी ही विश्वनाथ धाम है, इसे मस्जिद कहना दुर्भाग्यपूर्ण'; सीएम योगी का गोरखपुर में बड़ा बयान

ये भी पढ़ेंः तालों की नगरी अलीगढ़ में चमक रहे पीतल-तांबे के टिफिन, विदेश तक डिमांड

लखनऊः यूपी में IAS के साथ ही PCS अफसरों के तबादले भी तेज हो गए हैं. योगी सरकार ने अब 13 पीसीएस अफसरों को इधर से उधर किया है. चलिए जानते हैं कि आखिर किस अफसर का किस जिले में ट्रांसफर किया गया है.



इन अफसरों के हुए ट्रांसफर: जानकारी के मुताबिक PCS अंजू कटियार को ओएसडी राजस्व परिषद बनाया गया है. PCS संजीव ओझा को ADM प्रयागराज मेला प्राधिकरण बनाया गया है. PCS महेंद्र कुमार श्रीवास्तव को राज्य चीनी निगम मुंडेरवा का MD बनाया गया है. PCS अरुण कुमार को एडीएम बदायूं बनाया गया है. इसी तरह PCS देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं बनाया गया है.



इनका भी हुआ तबादला: PCS शशि भूषण को अपर आयुक्त मुरादाबाद मडल बनाया गया है. PCS सुभाष चंद्र यादव को एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल बनाया गया है. PCS अजय कुमार तिवारी को CRO वाराणसी बनाया गया है. इसी तरह PCS भगवान शरण को एडिशनल कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बनाया गया है. PCS रमेश यादव को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल बनाया गया है. PCS प्रियंका को अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है. PCS शमशाद हुसैन को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल बनाया गया है. PCS राकेश कुमार गुप्ता को आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया है.



अभी कई अफसरों को होंगे तबादले: उत्तर प्रदेश में पीसीएस अधिकारियों के आने वाले समय में बड़ी संख्या में तबादले होंगे. तबादलों की यह शुरुआत आईपीएस अधिकारियों से हुई थी. तीन दिन तक आईपीएस अधिकारी इधर से उधर किए जाते रहे थे. उसके बाद में शुक्रवार को 29 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ. 13 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए. इसके बाद में अब प्रशासनिक सेवा में पीसीएस अफसर का स्थानांतरण शुरू किया गया है. माना जा रहा है कि अब अगले दो से तीन दिन में बड़ी संख्या में पीसीएस अफसर के तबादले हो सकते हैं.


ये भी पढ़ेंः'ज्ञानवापी ही विश्वनाथ धाम है, इसे मस्जिद कहना दुर्भाग्यपूर्ण'; सीएम योगी का गोरखपुर में बड़ा बयान

ये भी पढ़ेंः तालों की नगरी अलीगढ़ में चमक रहे पीतल-तांबे के टिफिन, विदेश तक डिमांड

Last Updated : Sep 16, 2024, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.