बेमेतरा: बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल ने निष्कासन आदेश जारी करते हुए पार्टी में अनुशासनहीनता बरतने को लेकर बेमेतरा जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष जोगेंद्र छाबड़ा और शहर अध्यक्ष सुमन गोस्वामी को 6 साल के लिए पार्टी ने बर्खास्त कर दिया. वहीं बेमेतरा जिला कांग्रेस में मचे घमासान के बीच प्रदेश कांग्रेस ने दोनों ही नेताओं के निष्कासन पर रोक लगा दी है.
क्यों उपाध्यक्ष को किया गया था निष्कासित : बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल के उपाध्यक्ष जोगेंद्र छाबड़ा के लिए जारी निष्कासन पत्र के अनुसार बेमेतरा जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष जोगेंद्र छाबड़ा ने अपने फेसबुक आईडी से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे की बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष की शिकायत की फोटो फेसबुक में सार्वजनिक की थी. जो पार्टी के अनुशासनहीनता में आता है. पार्टी के पदाधिकारी के खिलाफ प्रचार प्रसार करना धारा 19 (च) (4 ) के क जानबूझकर आदेश के विरुद्ध कार्य करना प्रचार प्रसार यह सब कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के विपरीत मानते हुए कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता एवं उपाध्यक्ष से बर्खास्त करते हुए 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है.
पीसीसी ने लगाई निष्कासन पर रोक : वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष के कार्रवाई पर रोक लगा दी है. वहीं प्रदेश कांग्रेस के बिना सहमति के अनुशासनात्मक कार्यवाही को लेकर लिखित स्पष्टीकरण 24 घंटे के भीतर मांगा है.