रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों ने नामांकन भर दिया है. दोनों ही पार्टियों के महारथी अब मैदान-ए-जंग में उतरने के लिए तैयार हैं. जंग से पहले दीपक बैज का एक चुटीला बयान सामने आया है. बैज ने कहा है कि हर साल 1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस मनाया जाता है. भारतीय जनता पार्टी भी जनता को अप्रैल फूल बना रही है. दीपक बैज ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी इससे जुड़ा मैसेज पोस्ट किया है. पोस्ट में बैज ने लिखा है कि मूर्ख बनाने की परंपरा आज भी बदस्तूर जारी है. जनता को मूर्ख बनाने का काम अब बीजेपी ने ले लिया है.
'बीजेपी बनाता है अप्रैल फूल': दीपक बैज ने बीजेपी पर जो चुटकी ली है वो सियासी चुटकी जरूर बड़ी सिसायी बवाल खड़ा कर सकती है. बैज ने ये भी तंज कसा है कि बीजेपी अब जनता से पैसों की वसूली कर रही है. जनता ने इनके वादों पर भरोसा कर इनको वोट दिया, इनको जिताया. अब भारतीय जनता पार्टी इनको ठगने का काम कर रही है.
"आज से जमीनों की टैक्स की रजिस्ट्री पर ज्यादा टैक्स देना होगा. जिससे गरीब और मध्यम परिवार को आर्थिक बोझ बढ़ेगा. शराबबंदी की बात करने वाली भाजपा सरकार आज से शराब पर 150 रुपए अधिक वसूल कर रही है. शराब के आपके दामों में वृद्धि करके भारतीय जनता पार्टी की सरकार सीधे-सीधे प्रदेश की जनता को लूटने का काम कर रही है." - दीपक बैज, पीसीसी चीफ, छत्तीसगढ़
"कांग्रेस ने पांच न्याय की गारंटी दी है. भाजपा ने महिलाओं को 12000 सालाना देगी लेकिन कांग्रेस की सरकार बनती है, तो 1 लाख रुपये नारी न्याय योजना के तहत दिया जाएगा. नारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय योजना का लाभ देंगे. कांग्रेस सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपये सालाना मिलेगा. हर महिलाओं के खाते में प्रति महीने 8333 रुपये की राशि दी जाएगी. युवाओं के लिए पक्की नौकरी दी जाएगी. किसानों को एमएसपी की गारंटी कांग्रेस सरकार देगी. कृषि ऋण माफ करने आयोग की स्थापना करेगी." - दीपक बैज, पीसीसी चीफ, छत्तीसगढ़
लोकसभा चुनाव में जीत का किया दावा: बैज ने दावा किया है कि इंडी गठबंधन देश में सरकार बनाएगी और छत्तीसगढ़ में हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. कांग्रेस पार्टी की रणनीति है कि वो जनता के बीच बीजेपी की नाकामियों को गिनाएगी. बैज ने दावा किया कि जनता को राहत देने के बजाए बीजेपी अब लोगों से चंदा वसूली कर रही है. मीडिया से बातचीत के दौरान बैज ने कहा कि ईडी और आईटी के जरिए विपक्ष को दबाया जा रहा है.