रोहतास: बिहार के काराकाट हॉट सीट पर गुरुवार 9 मई को भोजपुरी के चर्चित स्टार पवन सिंह ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. नामांकन के बाद पवन सिंह ने अकोदी गोला के प्रेम नगर हाई स्कूल में सभा की. उनके साथ उनकी पत्नी ज्योति सिंह तथा उनकी मां प्रतिमा देवी भी मौजूद रहीं. मां ने बेटे के लिए आंचल फैला कर काराकाट के लोगों से वोट देने की अपील की.
लोगों से वोट करने की अपीलः पावर स्टार पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने कहा कि "अब अपन बेटा हम काराकाट के लोगन के सौंप देले बानी. ई जब बदमाशी करे त इकरा जब मन करे तब कान पकड़ के ठीक कर देब जा." वहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा कि "आप सभी हमारे सुहाग को आशीर्वाद दें और काराकाट से जीताकर उन्हें सांसद बनाएं." पवन सिंह ने भी सभी लोगों से आशीर्वाद मांगा तथा भारी मतों से जिताने की अपील की.
फैसला आपको करना हैः पवन सिंह ने कहा कि काराकाट का विकास करने के लिए उनकी मां ने उन्हें भेजा है. क्योंकि यहां चलने के लिए रास्ते नहीं हैं, अस्पताल तक नहीं है. डालमियानगर फैक्ट्री बादहाल हो गई. इलाके के लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हो गये हैं, क्योंकि यहां के पूर्व सांसदो का विकास नाम से कोई वास्ता नहीं रहा. जब भी चुनाव आता है यह बहरूपिया वेश बदलकर आपसे वोट मांगने चले आते हैं. इस बार फैसला आपको करना है भविष्य आपका किसके हाथों में है.
कमीशन नहीं लेंगे: पवन सिंह ने कहा कि एक मां ने आप सभी लोगों से आंचल फैला कर अपने बेटे के लिए वोट मांगा है, तो यह पवन सिंह का काराकाट के लोगों से वादा है जो भी सांसद फंड का पैसा होगा उस फंड से वह किसी भी तरह का कमीशन नहीं लेंगे. सारा का सारा फंड विकास में खर्च होगा. इतना ही नहीं, उस पैसे से पवन सिंह को कोई मतलब नहीं होगा. उन पैसों से गरीब बेटियों की शादी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नामांकन से पहले भोलेनाथ के दरबार पहुंचे पवन सिंह, पायलट बाबा का लिया आशीर्वाद - Pawan Singh Nomination