कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पवन सैनी को बीजेपी ने नारायणगढ़ विधानसभा सीट से टिकट दिया है. बता दें कि पवन सैनी बीजेपी की टिकट पर लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते आ रहे थे. अब सीट पर बीजेपी ने सीएम नायब सैनी को उम्मीदवार बनाया. जिसके चलते पवन सैनी की सीट को बदल दिया गया है. पवन सैनी को लाडवा की जगह अब बीजेपी ने नारायणगढ़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
सीएम नायब सैनी को भितरघात का खतरा? सियासी गलियारों में चर्चा है कि सीएम नायब सैनी को लाडवा विधानसभा सीट पर भितरघात होने का खतरा था. जिसके चलते पवन सैनी को नारायणगढ़ विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी ने नारायणगढ़ विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया. बीजेपी द्वारा टिकट में किए बदलाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा छोटा सा राज्य है. पूरा हरियाणा एक परिवार की तरह है. इसलिए संगठन किसी को भी कहीं से भी जिम्मेदारी दे सकता है. उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ में मेरा पैतृक गांव है.
क्यों बदला पवन सैनी का टिकट? चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी ने जब से लाडवा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री को प्रत्याशी बनाया है. तब से पवन सैनी और उनके समर्थक खुले तौर पर बगावत तो नहीं कर रहे थे, लेकिन बीजेपी को खतरा था कि कहीं भितरघात ना हो जाए. इस के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि पवन सैनी को नारायणगढ़ विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. देखा जाए तो नारायणगढ़ विधानसभा सीट पर पवन सैनी का कोई ऐसा प्रभाव नहीं है और ना ही उससे कोई खास संबंध है, लेकिन उसके बावजूद भी उनको वहां से प्रत्याशी बनाया गया है.
नारायणगढ़ विधानसभा सीट से मिला टिकट: आपको बता दें कि पवन सैनी 2014 विधानसभा चुनाव में लाडवा विधानसभा से भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़े थे. जहां पर उनको जीत हासिल हुई थी. उसके बाद उन्होंने 2019 में भी लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस बार भी पवन सैनी लाडवा विधानसभा सीट से टिकट लेने के इच्छुक थे, लेकिन मुख्यमंत्री के द्वारा यहां पर चुनाव लड़ने के बाद अब उनको नारायणगढ़ विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.