चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों पर अभी भी माथापच्ची कर रही है. हर सीट पर कई नामों की चर्चा है. राजधानी चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस के कई नेताओं के नामों के कयास लगाये जा रहे हैं. चंडीगढ़ में कई दिग्गज चुनाव लड़ने की रेस में बताया जा रहे हैं. फिलहाल दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इसका फैसला किया जायेगा.
चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के जिन नामों की चर्चा है उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल, पंजाब के आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी और चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लकी को शॉर्टलिस्ट किया गया है. तीनों दावेदार टिकट के लिए अपना पूरा जोर लगा रहे हैं.
पवन बंसल कौन हैं- पवन कुमार बंसल पुराने कांग्रेसी नेता हैं. वो चार बार सांसद रह चुके हैं. बंसल 1991 में कांग्रेस के टिकट पर चंडीगढ़ सीट से जीतकर पहली बार लोकसभा में पहुंचे थे. उसके बाद 1999, 2004 और 2009 में पवन बंसल चंडीगढ़ से सांसद चुने गये. हलांकि 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में पवन बंसल बीजेपी की किरण खेर से चुनाव हार गये थे.
मनीष तिवारी कौन हैं- वहीं मनीष तिवारी की बात करें तो वो भी पुराने कांग्रेसी हैं और जाने-माने वकील भी. लंबे समय से वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं और 17वीं लोकसभा में पंजाब की आनंदपुर साहिब सीट से मौजूदा सांसद हैं. मनीष तिवारी 2012 से 2014 तक यूपीए-2 की सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री भी रहे हैं. 2009 लोकसभा चुनाव में वो पंजाब की लुधियाना सीट से सांसद बने थे. मनीष तिवारी लुधियाना से पंजाबी भाषा के लेखक और राज्यसभा सांसद रहे प्रोफेसर वी एन तिवारी के बेटे हैं.
हरमोहिंदर सिंह लकी कौन हैं- हरमोहिंदर सिंह लकी फिलहाल चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. लकी की नियुक्ति कांग्रेस नेता सुभाष चावला के पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद हुई. लकी ने दिसंबर 2021 में नगर निगम का चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा पार्षद महेश इंदर सिंह सिद्धू से 11 वोटों के अंतर से हार गए थे. लकी ने पिछले दो चुनाव भी लड़े थे लेकिन हार गये.
कांग्रेस अभी तक हरियाणा में अपने उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है. दिल्ली में कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट पर फाइनल मुहर लगेगी. माना जा रहा है कि पार्टी ने राजधानी चंडीगढ़ समेत बाकी 10 सीटों पर भी कांग्रेस ने एक नाम तय कर लिए हैं. इनमें दो महिलाओं भी शामिल हैं. जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान होने की संभावना है.