ETV Bharat / state

पौड़ी जिला पंचायत सदस्यों ने मुंडवाए अपने सिर, बजट ठिकाने लगाने के मढ़े आरोप - PAURI GARHWAL DISTRICT PANCHAYAT

पौड़ी जिला पंचायत सदस्य गौरव और कुलभूषण ने मुंडवाए अपने सिर, वित्तीय गड़बड़ी समेत लगाए कई गंभीर आरोप

Zila Panchayat Members Shaved Hair
जिला पंचायत सदस्यों ने मुंडवाए सिर (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 18, 2024, 8:05 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिला पंचायत कार्यालय के बाहर धरना दे रहे कुछ जिला पंचायत सदस्यों ने 6 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई न होने पर अपना सिर मुंडवा लिया. धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्य बीते 2 सालों से जिला पंचायत की त्रैमासिक बैठक आयोजित न होने नाराज हैं. साथ ही साथ जिला पंचायत सदस्यों ने विभाग के कनिष्ठ अभियंता और निर्माण पटल पर तैनात कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि दोनों ने राज्य सरकार से मिले बजट को खर्च करने में वित्तीय गड़बड़ी कर भ्रष्टाचार किया है, जिस पर ठोस कार्रवाई की मांग धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्य कर रहे हैं.

नाराज जिला पंचायत सदस्यों ने मुंडवाए सिर: अपना सिर मुंडवाने पर जिला पंचायत सदस्य गौरव और कुलभूषण ने बताया कि जिला पंचायत की त्रैमासिक बैठक आयोजित न होने के कारण वे क्षेत्र की समस्याओं को सदन के सामने नहीं रख पा रहे हैं. जिससे विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे हैं. साथ ही साथ क्षेत्र में किए गए कार्यों का भुगतान भी नहीं हो पाया है. जिला पंचायत सदस्यों ने कहा यदि जल्द उनकी 6 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

पौड़ी जिला पंचायत सदस्यों ने मुंडवाए अपने सिर (VIDEO-ETV Bharat)

पंचायत सदस्यों ने कहा कि बीते वित्तीय वर्ष के केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से दिए गए बजट का शासनादेश व बजट को किन जिला पंचायत क्षेत्रों में दिया गया, उसकी जानकारी देने, अभियंता एवं कार्याधिकारी के पद पर नियमित अधिकारी को तैनात किए जाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार से मिले बजट में वित्तीय अनियमितताएं भी की जा रही है. जिला पंचायत सदस्यों ने उक्त मांगों पर अविलंब कदम नहीं उठाने पर आंदोलन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: पौड़ी जिला पंचायत कार्यालय के बाहर धरना दे रहे कुछ जिला पंचायत सदस्यों ने 6 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई न होने पर अपना सिर मुंडवा लिया. धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्य बीते 2 सालों से जिला पंचायत की त्रैमासिक बैठक आयोजित न होने नाराज हैं. साथ ही साथ जिला पंचायत सदस्यों ने विभाग के कनिष्ठ अभियंता और निर्माण पटल पर तैनात कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि दोनों ने राज्य सरकार से मिले बजट को खर्च करने में वित्तीय गड़बड़ी कर भ्रष्टाचार किया है, जिस पर ठोस कार्रवाई की मांग धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्य कर रहे हैं.

नाराज जिला पंचायत सदस्यों ने मुंडवाए सिर: अपना सिर मुंडवाने पर जिला पंचायत सदस्य गौरव और कुलभूषण ने बताया कि जिला पंचायत की त्रैमासिक बैठक आयोजित न होने के कारण वे क्षेत्र की समस्याओं को सदन के सामने नहीं रख पा रहे हैं. जिससे विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे हैं. साथ ही साथ क्षेत्र में किए गए कार्यों का भुगतान भी नहीं हो पाया है. जिला पंचायत सदस्यों ने कहा यदि जल्द उनकी 6 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

पौड़ी जिला पंचायत सदस्यों ने मुंडवाए अपने सिर (VIDEO-ETV Bharat)

पंचायत सदस्यों ने कहा कि बीते वित्तीय वर्ष के केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से दिए गए बजट का शासनादेश व बजट को किन जिला पंचायत क्षेत्रों में दिया गया, उसकी जानकारी देने, अभियंता एवं कार्याधिकारी के पद पर नियमित अधिकारी को तैनात किए जाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार से मिले बजट में वित्तीय अनियमितताएं भी की जा रही है. जिला पंचायत सदस्यों ने उक्त मांगों पर अविलंब कदम नहीं उठाने पर आंदोलन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.