श्रीनगर: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगीं हुई है. जिससे जनपद की पुलिस और तमाम एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर हैं और चेकिंग अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. जिसके तहत अभी तक 9 लाख से अधिक का कैश और 850 लीटर अवैध शराब चेकिंग अभियान के दौरान बरामद हो चुकी है.
9 लाख की नकदी समेत 850 लीटर अवैध शराब बरामद: एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मतदान का समय नजदीक आ रहा है. ऐसे में टीमों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. जिले से लगे अलग-अलग क्षेत्रों में चेक पोस्ट भी बनाये गए हैं. 24 घंटे मुस्तैद एसएसटी और पुलिस टीम संघन चेकिंग अभियान चलकर धन, बल और शराब के बलबूते पर वोटरों को लुभाने वालों पर पैनी नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा कि टीमों ने आचार संहिता के दौरान 9 लाख की नकदी समेत 850 लीटर अवैध शराब बरामद की है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के बारे में दी जानकारी: इसके अलावा जनपद में बुजुर्ग मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विकासखंड पौड़ी के पयाल गांव व डाडुआ गांव की बुजुर्ग महिला मतदाताओं के लिए (सयानों के नाम का रंत रैबार) लेकर उनके घर पहुंचे. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को मतदान के महत्व और लोकतंत्र के निर्माण में मतदान की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई.
दोनों बुजुर्ग मतदाताओं में खुशी की लहर: 103 वर्षीय दोनों ही बुजुर्ग मतदाता दीपा देवी और कमला देवी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर और कहा कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें-