पौड़ी: कोटद्वार में रकम को दोगुना करने के नाम पर महिला से धोखाधड़ी की गई है. महिला के अनुसार कम समय में पैसा दोगुना करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन महिला के साथ ठगी हो गई. जिसकी शिकायत कोतवाली कोटद्वार में की गई. पौड़ी पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.
पौड़ी के कोटद्वार की रहने वाली युवती ने कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन टेलीग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से पैसा इन्वेस्ट कर कम समय में दोगुना करने के नाम पर 8 लाख 87 हजार रुपये की ठगी की है. शिकायत के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने धारा- 420 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
पुलिस जांच में ठगी की तार राजस्थान से जुड़े मिले. जांच अधिकारी ने जांच आगे बढ़ाते हुए पाया कि राजस्थान के रहने वाले मांगी लाल को ठगी को अंजाम दिया है. इसके बाद पौड़ी पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के कई सार्थक प्रयास किए. लेकिन आरोपी शातिर होने के कारण लगातार अपने ठिकाने और मोबाइल नंबर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था.
इस पर एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा शातिर आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए दोबारा एक टीम का गठन किया गया. वहीं गठित पुलिस टीम के अथक प्रयासों से अभियुक्त मांगीलाल को जोधपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के बैंक खाते में पिछले एक माह में लगभग 4 करोड़ की ट्रांजेक्शन पाई गई है. आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर में नाबालिग लड़की का रेप कर बनाया अश्लील वीडियो, सहारनपुर का युवक गिरफ्तार