ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मॉनसून का कहर, पौड़ी-मेरठ हाईवे पर हुआ लैंडस्लाइड, सड़क पर लगा करीब 12 किमी लंबा जाम - Pauri Meerut Highway blocked - PAURI MEERUT HIGHWAY BLOCKED

उत्तराखंड में आज सुबह 2 जुलाई मंगलवार से हो रही बारिश के कारण पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. हाईवे पर लगातार हो रहे लैंडस्लाइड के कारण जगह-जगह जाम लगा हुआ है. पौड़ी-मेरठ नेशनल हाईवे-534 पर भी पौड़ी की तरफ कोटद्वार से आगे बड़ा भूस्खलन हुआ है.

Etv Bharat
उत्तराखंड में मॉनसून का कहर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 2, 2024, 8:36 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड में मॉनसून की पहली बारिश से ही हाहाकार मचा हुआ है. भारी बारिश के कारण जगह-जगह हाईवे अवरुद्ध हो रखे है. पौड़ी-मेरठ नेशनल हाईवे-534 पर भी मंगलवार दो जुलाई दोपहर को मलबा आ गया था, जिसके बाद से ही हाईवे अवरुद्ध हो रखा है. कोटद्वार और दुगड्डा के बीच लैंडस्लाइड के कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है.

उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज मंगलवार दो जुलाई सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण कोटद्वार और दुगड्डा के बीच पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है, इसीलिए हाईवे खोलने में दिकक्त आ रही है. फिर भी जेसीबी की मदद से रास्तों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

दिल्ली से कोटद्वार पहुंचे राम सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें दोपहर 12 बजे कोटद्वार में रोका गया था. करीब पांच घंटे से वो यहीं पर फंसे हुए है. बताया जा रहा है कि आगे लैंडस्लाइड के कारण रास्त बंद, जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन शाम तक भी रास्ता खुल नहीं पाया है. सड़क के दोनों ओर करीब 10 से 12 किमी लंबा जाम लगा हुआ है.

वहीं, ज्यादा जानकारी लेने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग निर्माण खंड के अभियन्ता आशीष सैनी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. बता दें कि शनिवार को बारिश के कारण हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया था. शनिवार को पांचवें मील के पास मैक्स वाहन भी लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया था. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, तभी नेशनल हाईवे कई घंटे बंद रहा था.

गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने अगले दो दिन उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है. ऐसे में मौसम विभाग ने भी लोगों से अपील है कि वो बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों में कम ही सफर करें. ज्यादा बारिश होने पर सुरक्षित स्थानों पर रूके. नदी-नालों के आसपास न जाए.

पौड़ी: उत्तराखंड में मॉनसून की पहली बारिश से ही हाहाकार मचा हुआ है. भारी बारिश के कारण जगह-जगह हाईवे अवरुद्ध हो रखे है. पौड़ी-मेरठ नेशनल हाईवे-534 पर भी मंगलवार दो जुलाई दोपहर को मलबा आ गया था, जिसके बाद से ही हाईवे अवरुद्ध हो रखा है. कोटद्वार और दुगड्डा के बीच लैंडस्लाइड के कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है.

उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज मंगलवार दो जुलाई सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण कोटद्वार और दुगड्डा के बीच पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है, इसीलिए हाईवे खोलने में दिकक्त आ रही है. फिर भी जेसीबी की मदद से रास्तों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

दिल्ली से कोटद्वार पहुंचे राम सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें दोपहर 12 बजे कोटद्वार में रोका गया था. करीब पांच घंटे से वो यहीं पर फंसे हुए है. बताया जा रहा है कि आगे लैंडस्लाइड के कारण रास्त बंद, जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन शाम तक भी रास्ता खुल नहीं पाया है. सड़क के दोनों ओर करीब 10 से 12 किमी लंबा जाम लगा हुआ है.

वहीं, ज्यादा जानकारी लेने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग निर्माण खंड के अभियन्ता आशीष सैनी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. बता दें कि शनिवार को बारिश के कारण हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया था. शनिवार को पांचवें मील के पास मैक्स वाहन भी लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया था. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, तभी नेशनल हाईवे कई घंटे बंद रहा था.

गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने अगले दो दिन उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है. ऐसे में मौसम विभाग ने भी लोगों से अपील है कि वो बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों में कम ही सफर करें. ज्यादा बारिश होने पर सुरक्षित स्थानों पर रूके. नदी-नालों के आसपास न जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.