चंडीगढ़: द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा ने अपनी मांगों के संबंध में जारी हड़ताल अब 2 फरवरी तक जारी रखने का ऐलान किया है. यानि प्रदेश की तहसीलों में अभी कोई काम नहीं होगा. प्रदेश के पटवारी और कानूनगो ने 3 जनवरी से हड़ताल पर है. इससे प्रदेश वासियों के लिए काफी परेशानी बनी हुई है.
एसोसिएशन ने पहले 31 जनवरी तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया गया था लेकिन बुधवार को फैसला किया गया है कि हड़ताल 2 फरवरी तक जारी रहेगी. 2 फरवरी को ही रेवेन्यू विभाग के साथ उनकी मीटिंग होगी. इसमें एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल होंगे. इससे पहले 29 जनवरी को राज्य प्रधान जयवीर चहल के नेतृत्व में हुई सरकार के साथ पहली बैठक बेनतीजा रही थी.
एसीएस के साथ हुई थी बैठक- जयवीर चहल ने बताया कि एसीएस अनुराग रस्तोगी से उनकी बातचीत हुई है. उन्होंने पे-स्केल संबंधी कई मुद्दों पर पक्ष रखा लेकिन एसोसिएशन उससे संतुष्ट नहीं हुआ. जयवीर चहल ने एसोसिएशन की एफसीआर के साथ बैठक किए जाने की जानकारी दी थी.
मांगें पूरी करने में कानूनी अड़चनः द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारियों को उनकी मांगों को पूरा करने के संबंध में कई प्रकार की कानूनी अड़चन बताई गई है. इस संबंध में राज्य प्रधान जयवीर चहल ने कहा कि यदि कानूनी अड़चन दूर कर ली जाती हैं तो ये बेहतर होगा. हालांकि इससे पहले अब 2 फरवरी को मीटिंग से पहले तक हड़ताल जारी रहेगी.
पटवारियों की मांगें- पूरे हरियाणा में द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन की मांग है कि पटवारी और कानूनगो के बढ़ाए गए वेतनमान को एक जनवरी 2016 से लागू किया जाए. जबकि प्रदेश सरकार ने उनका वेतनमान जनवरी 2024 से लागू किया है. संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें एरियर नहीं चाहिए, लेकिन सरकार उनका वेतनमान 2016 से ही लागू करे. इसके अलावा पटवारी खाली पदों को नई भर्ती के जरिए भरने की मांग भी कर रहे हैं. पटवारियों की हड़ताल से आम लोग परेशान हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पटवारी एसोसिएशन की रेवेन्यू विभाग से 2 फरवरी को मीटिंग, 31 जनवरी को हड़ताल पर होगा फैसला
ये भी पढ़ें- सरकार के साथ वार्ता विफल होने पर पटवारियों का अल्टीमेटम, अनिश्चितकालीन होगी हड़ताल
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पटवारियों ने 25 जनवरी तक बढ़ाई हड़ताल, कार्यालय के चक्कर काट रहे लोग