करौली. एसीबी की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए घूसखोर पटवारी को 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए दबोचा है. पटवारी ने यह रिश्वत की राशि विवादित जमीन में से फसल कटवाने की एवज में मांगी थी. इसके बाद पीड़ित परिवादी ने एसीबी को सूचना दी. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
फिलहाल एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रखा है. करौली एसीबी टीम के थानाधिकारी जगदीश भारद्वाज ने बताया कि ACB मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर करौली ACB टीम ने कार्रवाई करते हुए मासलपुर तहसील के डांडा गांव के हल्का पटवार पटवारी रामसहाय कुशवाह को 25 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: 40 लाख के फोन हुए थे चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार, फर्जी बिल बना ओएलएक्स पर बेचते थे
थानाधिकारी ने बताया की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की करौली इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि विवादित जमीन पर फसल काटने देने की एवज में आरोपी रामसहाय कुशवाह पटवारी द्वारा 1 लाख की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. थानाधिकारी ने बताया की एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपर विजन में एसीबी करौली इकाई की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाकर आज टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को परिवादी से 25 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए करौली शहर पुराने RTO कार्यालय के पास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी की जारी है. थानाधिकारी ने बताया की एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.