अजमेर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरवाड़ तहसील के सिनोदिया हल्का में पटवारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी ने किसान से पुश्तैनी कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में रिश्वत ली थी.
एसीबी अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद ने बताया कि परिवादी किसान ने एसीबी की हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत दी थी कि उसकी पत्रक कृषि भूमि का विरासत का नामांतरण खोलने की एवज में आरोपी पटवारी मुकेश चौधरी उससे 10 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांगकर उसे परेशान कर रहा है.
पढ़ें: बड़ी कार्रवाई : मांडलगढ़ वन विभाग का रेंजर गिरफ्तार, सरकारी गाड़ी से मिले 1 लाख 90 हजार रुपये
उन्होंने बताया कि किसान की शिकायत का सत्यापन किया गया और अजमेर इकाई में उपाधीक्षक रूप सिंह को टीम के साथ आरोपी पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए भेजा गया. यहां आरोपी पटवारी मुकेश चौधरी को एसीबी ने परिवादी से 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पटवारी मुकेश से पूछताछ की जा रही है. वहीं, आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा. फिलहाल आरोपी को अजमेर इकाई कार्यालय लाया गया है. आरोपी पटवारी को कल शुक्रवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद ने बताया कि आरोपी पटवारी मुकेश चौधरी अजमेर जिले के सरवाड़ तहसील में सनोदिया हल्के का पटवारी है. आरोपी की संपत्ति के बारे में भी पड़ताल की जा रही है.