राजनांदगांव: जिले में आरक्षक की पिटाई का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरक्षक नशे में धुत था. शराब के नशे में पेट्रोलिंग वाहन से उसने एक शिक्षक को कुचल दिया. फिलहाल शिक्षक का इलाज चल रहा है. शिक्षक की स्थिति गंभीर है. गुस्से में स्थानीय लोगों ने आरक्षक की जमकर पिटाई कर दी.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरी घटना राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 53 की है. यहां ग्राम टप्पा के पास पेट्रोलिंग वाहन ने एक शिक्षक को कुचल दिया. शिक्षक का नाम सोनेश्री पाटले हैं. पेट्रोलिंग वाहन की चपेट में आने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. इस बीच गुस्से में स्थानीय लोगों ने आरक्षक की जमकर पिटाई कर दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
"ग्राम टप्पा के पास पेट्रोलिंग वाहन के चालक ने एक शिक्षक को ठोकर मार दी. इससे नाराज गांव वालों ने आरक्षक की जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है." -कैलाशचंद्र, चौकी प्रभारी, तुमड़ीबोड़
"अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 3 सितंबर को पेट्रोलिंग वाहन से एक्सिडेंट हुआ था. इसमें चालक के खिलाफ एफआईआर कर लिया गया था. आरक्षक से भी मामले में पूछताछ की जा रही है. शराब के नशे में होने की बात पर जांच किया जा रहा है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी." -राहुल देव शर्मा, एएसपी, राजनांदगांव
स्थानीय लोगों का आरोप: स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरक्षक नशे में था. नशे में वो वाहन चला रहा था. इस कारण शिक्षक को चोट लगी. फिलहाल शिक्षक का इलाज जारी है. वहीं, पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.