ETV Bharat / state

'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा...' गीत जानिए किसने और कहां लिखा - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले गीत 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा, इसकी शान न जाने पाए चाहे जान भले ही जाए' यह गीत उत्तर प्रदेश की फतेहपुर जेल में रहकर श्यामलाल गुप्त पार्षद ने लिखा था. यह गीत आज भी भारत माता की गौरव गाथा को अविस्मरणीय बना रहा है. इस गीत की आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका थी.

Etv Bharat
फतेहपुर की जिला कारागार में लिखा गया था झंडा गीत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 1:58 PM IST

फतेहपुर: 15 अगस्त 2024 को हमारा राष्ट्र भारत अपनी आजादी के 78 साल पूरे कर रहा है. इस मौके पर आजादी के जश्न को मनाने की तैयारी जोरशोर से पूरे देश में चल रही है. घर से बाहर निकलते ही सभी सड़के अभी से तिरंगे से पटी हुई दिख रही हैं.

आजादी के उत्सव के मौके पर देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी चलाया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ यानी कि 75वीं वर्षगांठ के मौके पर की गई थी. आजादी के इस अमृत महोत्सव’ पर हर भारतवासी अभी से उत्साह से सराबोर लग रहा है.

अभी से देश भक्ति गाने जगह जगह गूंजने लगे हैं. इन्ही गानों में से एक गाना है विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा, इसकी शान न जाने पाए चाहे जान भले ही जाए... भी है. जिसे सुनते ही देश पर जान न्योछावर करने को तत्काल मन मचलने लगता है.

आपको बता दें कि देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले गीत 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा, इसकी शान न जाने पाए चाहे जान भले ही जाए' यह गीत उत्तर प्रदेश की फतेहपुर जेल में रहकर श्यामलाल गुप्त पार्षद ने लिखा था. यह गीत आज भी भारत माता की गौरव गाथा को अविस्मरणीय बना रहा है. इस गीत की आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका थी.

कानपुर के नर्वल में 9 सितंबर 1896 को एक वैश्य परिवार में जन्मे गीत के रचयिता श्याम लाल गुप्त, पिता विश्वेश्वर प्रसाद और कौशल्या देवी की 5 संतानों में सबसे छोटे बेटे थे. बचपन से ही उनके मन में देशभक्ति की भावनाएं हिलोरें मार रहीं थीं. ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी से वह व्यथित रहते थे.

घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. मिडिल की परीक्षा पास करने के बाद पार्षद ने विशारद की उपाधि प्राप्त की. नगर पालिका और जिला परिषद में अध्यापक की नौकरी की, लेकिन तीन साल की बाध्यता की अनिवार्यता पर उन्होंने नौकरी त्याग दी थी.

1921 में श्याम लाल गुप्त पार्षद की मुलाकात गणेश शंकर विद्यार्थी से हुई. इनके संपर्क में आने के बाद पार्षद आजादी के आंदोलन में कूद पड़े. कानपुर के साथ-साथ श्याम लाल गुप्त ने फतेहपुर को भी अपना कर्म क्षेत्र बनाया. 21 अगस्त 1921 को फतेहपुर में असहयोग आंदोलन शुरू करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर फतेहपुर की जिला जेल के तत्कालीन बैरक नंबर-9 में रखा गया.

पार्षद ने 3-4 मार्च 1924 की एक रात में ‘झंडा गीत’ लिखा था. श्याम लाल गुप्त को अंग्रेजों ने 8 बार जेल भेजकर प्रताड़ित किया, लेकिन वह विचलित नहीं हुए, और भारत माता को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए जी-जान से जुटे रहे.

1921 में ही श्याम लाल गुप्त ने संकल्प लिया था कि जब तक देश आजाद नहीं हो जाएगा, तब तक वह जूते चप्पल नहीं पहनेंगे. नंगे पांव ही रहेंगे. साथ ही धूप और बारिश में छाता का भी इस्तेमाल नहीं करेंगे. संकल्प पूरा होने के बाद भी पार्षद नंगे पांव ही रहे.

10 अगस्त 1977 को उन्होंने अंतिम सांस ली. 1924 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रेरणा से श्याम लाल गुप्त ने 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा' गीत की रचना की. 23 दिसंबर 1925 को गांधी जी की मौजूदगी में ही इस गीत को झंडागीत की मान्यता दी गई.

पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में 13 अप्रैल 1924 को 'जालियावाला बाग दिवस' पर कानपुर के फूलबाग में सार्वजनिक रूप से पहली बार झंडा गीत का सामूहिक गान हुआ था. इसके बाद 15 अगस्त 1952 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने लालकिले में झंडागीत का गान कर इसे देश को समर्पित कर दिया. 26 जनवरी 1973 को उन्हें पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा गया.

ये भी पढ़ेंः 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न; सीएम योगी बोले, धर्म के नाम पर भारत को बांटा गया, आज वही स्थिति बांग्लादेश और पाकिस्तान में है

फतेहपुर: 15 अगस्त 2024 को हमारा राष्ट्र भारत अपनी आजादी के 78 साल पूरे कर रहा है. इस मौके पर आजादी के जश्न को मनाने की तैयारी जोरशोर से पूरे देश में चल रही है. घर से बाहर निकलते ही सभी सड़के अभी से तिरंगे से पटी हुई दिख रही हैं.

आजादी के उत्सव के मौके पर देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी चलाया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ यानी कि 75वीं वर्षगांठ के मौके पर की गई थी. आजादी के इस अमृत महोत्सव’ पर हर भारतवासी अभी से उत्साह से सराबोर लग रहा है.

अभी से देश भक्ति गाने जगह जगह गूंजने लगे हैं. इन्ही गानों में से एक गाना है विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा, इसकी शान न जाने पाए चाहे जान भले ही जाए... भी है. जिसे सुनते ही देश पर जान न्योछावर करने को तत्काल मन मचलने लगता है.

आपको बता दें कि देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले गीत 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा, इसकी शान न जाने पाए चाहे जान भले ही जाए' यह गीत उत्तर प्रदेश की फतेहपुर जेल में रहकर श्यामलाल गुप्त पार्षद ने लिखा था. यह गीत आज भी भारत माता की गौरव गाथा को अविस्मरणीय बना रहा है. इस गीत की आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका थी.

कानपुर के नर्वल में 9 सितंबर 1896 को एक वैश्य परिवार में जन्मे गीत के रचयिता श्याम लाल गुप्त, पिता विश्वेश्वर प्रसाद और कौशल्या देवी की 5 संतानों में सबसे छोटे बेटे थे. बचपन से ही उनके मन में देशभक्ति की भावनाएं हिलोरें मार रहीं थीं. ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी से वह व्यथित रहते थे.

घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. मिडिल की परीक्षा पास करने के बाद पार्षद ने विशारद की उपाधि प्राप्त की. नगर पालिका और जिला परिषद में अध्यापक की नौकरी की, लेकिन तीन साल की बाध्यता की अनिवार्यता पर उन्होंने नौकरी त्याग दी थी.

1921 में श्याम लाल गुप्त पार्षद की मुलाकात गणेश शंकर विद्यार्थी से हुई. इनके संपर्क में आने के बाद पार्षद आजादी के आंदोलन में कूद पड़े. कानपुर के साथ-साथ श्याम लाल गुप्त ने फतेहपुर को भी अपना कर्म क्षेत्र बनाया. 21 अगस्त 1921 को फतेहपुर में असहयोग आंदोलन शुरू करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर फतेहपुर की जिला जेल के तत्कालीन बैरक नंबर-9 में रखा गया.

पार्षद ने 3-4 मार्च 1924 की एक रात में ‘झंडा गीत’ लिखा था. श्याम लाल गुप्त को अंग्रेजों ने 8 बार जेल भेजकर प्रताड़ित किया, लेकिन वह विचलित नहीं हुए, और भारत माता को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए जी-जान से जुटे रहे.

1921 में ही श्याम लाल गुप्त ने संकल्प लिया था कि जब तक देश आजाद नहीं हो जाएगा, तब तक वह जूते चप्पल नहीं पहनेंगे. नंगे पांव ही रहेंगे. साथ ही धूप और बारिश में छाता का भी इस्तेमाल नहीं करेंगे. संकल्प पूरा होने के बाद भी पार्षद नंगे पांव ही रहे.

10 अगस्त 1977 को उन्होंने अंतिम सांस ली. 1924 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रेरणा से श्याम लाल गुप्त ने 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा' गीत की रचना की. 23 दिसंबर 1925 को गांधी जी की मौजूदगी में ही इस गीत को झंडागीत की मान्यता दी गई.

पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में 13 अप्रैल 1924 को 'जालियावाला बाग दिवस' पर कानपुर के फूलबाग में सार्वजनिक रूप से पहली बार झंडा गीत का सामूहिक गान हुआ था. इसके बाद 15 अगस्त 1952 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने लालकिले में झंडागीत का गान कर इसे देश को समर्पित कर दिया. 26 जनवरी 1973 को उन्हें पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा गया.

ये भी पढ़ेंः 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न; सीएम योगी बोले, धर्म के नाम पर भारत को बांटा गया, आज वही स्थिति बांग्लादेश और पाकिस्तान में है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.