पटना : पटना विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक शुक्रवार को विश्वविद्यालय के जयप्रकाश अनुषद भवन में संपन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता के लिए राज्यपाल पहुंचे हुए थे. लेकिन विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर काफी संख्या में छात्र विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए छात्रों के लिए हॉस्टल बंद करके रखा हुआ है. हॉस्टल बंद होने से गरीब छात्रों को पटना में रहकर पढ़ाई करने में काफी कठिनाई हो रही है.
पढ़ाई करने में हो रही काफी कठिनाई : छात्र सुधाकर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र हर्ष राज हत्याकांड के बाद से विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों को खाली कर दिया गया और फिर तब से यह बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में गरीब छात्रों को यहां रहकर कॉलेज में पढ़ाई करने में काफी कठिनाई हो रही है.
''पहले छात्र गंगा पाथवे पर सोकर रात गुजार लेते थे, लेकिन अब गंगा में पानी बढ़ने से पाथवे तक पानी आ गया है और कीड़ा मकोड़े का डर बढ़ गया है. हमारी मांग यही है कि अविलंब छात्रावास खोले जाएं. गरीब छात्र बाहर में महंगाई से टूट रहे हैं और उनके पढ़ने का हौसला टूट रहा है.''- सुधाकर कुमार, प्रदर्शनकारी छात्र
'सुरक्षा का जिम्मा विश्वविद्यालय प्रशासन का' : छात्र रमीज राजा ने कहा कि गरीब छात्रों के लिए विश्वविद्यालय में कोई व्यवस्था नहीं है. विश्वविद्यालय प्रशासन कॉलेज में सुरक्षा उपलब्ध करा पाने में नाकाम रही है. सुरक्षा का जहां तक सवाल है यह विश्वविद्यालय प्रशासन का जिम्मा है. हॉस्टल में गरीब घर के छात्र रहकर पढ़ाई करते हैं. विश्वविद्यालय के जो पदाधिकारी हैं वह लाखों कमाते हैं और उनके बच्चे इन जगहों पर पढ़ाई नहीं करते, इसलिए वह इन बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं, हॉस्टल बंद होने से छात्रों को बहुत दिक्कत हो रही है.
'अपनी नाकामी छुपाने के लिए कार्रवाई' : छात्र अमन कुमार ने कहा कि अपनी नाकामी छुपाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने हॉस्टल बंद करने की कार्रवाई की है. लॉ कॉलेज में छात्र की हत्या हो जाने के बावजूद आज तक सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं किए गए और सिर्फ वही सीसीटीवी लगा है, बाकी पूरे विश्वविद्यालय के कॉलेज कैंपसों में कहीं सीसीटीवी नहीं है.
''सुरक्षा के नाम पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिटायर्ड आर्मी के जवानों को सुरक्षा में तैनात करने के लिए कहा था, लेकिन घटना के तीन माह बाद भी सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था नहीं की गई है. कॉलेज कैंपस में गोली चल जा रही है और विश्वविद्यालय प्रबंधन सुरक्षा दे पाने में नाकाम रह रहा है. हमारी मांग है कि हॉस्टल में सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती हो, सीसीटीवी लगाए जाएं और अविलंब हॉस्टल खोला जाए ताकि गरीब बच्चे निश्चिंत होकर पढ़ाई कर सकें.''- अमन कुमार, प्रदर्शनकारी छात्र
ये भी पढ़ें :-
पटना कॉलेज के हॉस्टल कैंपस में बमबाजी, फेंके गए देसी बम, 3 थानों की पुलिस कर रही कैंप