ETV Bharat / state

ये बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर करारा तमाचा है, मोबाइल टॉर्च की रोशनी से स्कूल में हो रही पढ़ाई - NO ELECTRICITY IN SCHOOL

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 2, 2024, 5:46 PM IST

THERE IS NO ELECTRICITY: अभी तक तो आपने टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन की खबरें बहुत पढ़ी होंगी, लेकिन पटना जिले के धनरुआ में एक ऐसा स्कूल भी है जहां के छात्र मोबाइल टॉर्च की रोशनी में पढ़ाई के लिए मजबूर हैं, पढ़िये पूरी खबर

देखिये ! स्कूल में होती है टॉर्च की रोशनी में पढ़ाई
देखिये ! स्कूल में होती है टॉर्च की रोशनी में पढ़ाई (ETV BHARAT)

मोबाइल टॉर्च की रोशनी में पढ़ाई (ETV BHARAT)

पटनाः दावा तो ये है कि अब गांव-गांव, गली-गली बिजली की रोशनी से जगमग हैं, लेकिन हकीकत क्या है ? अगर ये जानना हो तो चले आए पटना जिले के धनरुआ प्रखंड में जहां एक सरकारी स्कूल अभी भी बिजली के लिए तरस रहा है. कभी-कभी तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि यहां मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में ही बच्चों को पढ़ाना पड़ता है.

सरकार के लिए आईना है ये सरकारी स्कूलः धनरूआ प्रखंड का वासुदेव सिंह मध्य विद्यालय सरकार के लिए आईना है, जहां बिजली के अभाव में अंधेरे में पढ़ाई होती है. स्कूल की शिक्षिका खुशबू बताती हैं कि "इस विद्यालय में बिजली की व्यवस्था नहीं है. किसी तरह से टोक फंसा कर स्कूल में बिजली की व्यवस्था कर रहे हैं."

अंधेरे में डूबा स्कूल
अंधेरे में डूबा स्कूल (ETV BHARAT)

"कई सालों से लगातार बिजली विभाग को और ऊपर के पदाधिकारियों को स्कूल की बदहाली और बिजली की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गयी है, लेकिन आज तक इस स्कूल में बिजली की व्यवस्था सुधर नहीं हो पाई है. नतीजन आज तक हमारे स्कूल में इसी तरह से अंधेरे में पढ़ाई होती है. खासकर बारिश के दिनों में तो घुप्प अंधेरा हो जाता है." खुशबू, शिक्षिका, वासुदेव सिंह मध्य विद्यालय, धनरूआ

स्कूल में 200 छात्र पढ़ते हैंः इस स्कूल में करीब 200 छात्र पढ़ते हैं और सात शिक्षक हैं. स्कूल में पढ़नेवाले छात्रों का कहना है कि " हमारे स्कूल में बहुत ही बदहाल व्यवस्था है. किसी तरह से टॉर्च की रोशनी में हम लोग पढ़ाई कर रहे हैं. सरकार को हम सभी छात्रों की कठिनाइयों का समाधान करना चाहिए."

कुछ इस तरह पढ़ाती हैं शिक्षिका.
कुछ इस तरह पढ़ाती हैं शिक्षिका. (ETV Bharat)

"स्कूल में चार कमरे हैं. वो भी सभी बदहाल हैं. बारिश के समय में पढ़ना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. अंधेरे में छात्र मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में पढ़ने को विवश हैं. इस कारण पीछे बैठने वाले छात्रों को पढ़ाई में तो काफी दिक्कत होती है." रमेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक,वासुदेव सिंह मध्य विद्यालय, धनरूआ

ये भी पढ़ेंःशिक्षकों को हड़काया, मोहल्ले में जाकर अभिभावकों को समझाया, कम अटेंडेंस पर अपर मुख्य सचिव नाराज, बच्चों की समस्या सुनी - S SIDDHARTH

मोबाइल टॉर्च की रोशनी में पढ़ाई (ETV BHARAT)

पटनाः दावा तो ये है कि अब गांव-गांव, गली-गली बिजली की रोशनी से जगमग हैं, लेकिन हकीकत क्या है ? अगर ये जानना हो तो चले आए पटना जिले के धनरुआ प्रखंड में जहां एक सरकारी स्कूल अभी भी बिजली के लिए तरस रहा है. कभी-कभी तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि यहां मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में ही बच्चों को पढ़ाना पड़ता है.

सरकार के लिए आईना है ये सरकारी स्कूलः धनरूआ प्रखंड का वासुदेव सिंह मध्य विद्यालय सरकार के लिए आईना है, जहां बिजली के अभाव में अंधेरे में पढ़ाई होती है. स्कूल की शिक्षिका खुशबू बताती हैं कि "इस विद्यालय में बिजली की व्यवस्था नहीं है. किसी तरह से टोक फंसा कर स्कूल में बिजली की व्यवस्था कर रहे हैं."

अंधेरे में डूबा स्कूल
अंधेरे में डूबा स्कूल (ETV BHARAT)

"कई सालों से लगातार बिजली विभाग को और ऊपर के पदाधिकारियों को स्कूल की बदहाली और बिजली की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गयी है, लेकिन आज तक इस स्कूल में बिजली की व्यवस्था सुधर नहीं हो पाई है. नतीजन आज तक हमारे स्कूल में इसी तरह से अंधेरे में पढ़ाई होती है. खासकर बारिश के दिनों में तो घुप्प अंधेरा हो जाता है." खुशबू, शिक्षिका, वासुदेव सिंह मध्य विद्यालय, धनरूआ

स्कूल में 200 छात्र पढ़ते हैंः इस स्कूल में करीब 200 छात्र पढ़ते हैं और सात शिक्षक हैं. स्कूल में पढ़नेवाले छात्रों का कहना है कि " हमारे स्कूल में बहुत ही बदहाल व्यवस्था है. किसी तरह से टॉर्च की रोशनी में हम लोग पढ़ाई कर रहे हैं. सरकार को हम सभी छात्रों की कठिनाइयों का समाधान करना चाहिए."

कुछ इस तरह पढ़ाती हैं शिक्षिका.
कुछ इस तरह पढ़ाती हैं शिक्षिका. (ETV Bharat)

"स्कूल में चार कमरे हैं. वो भी सभी बदहाल हैं. बारिश के समय में पढ़ना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. अंधेरे में छात्र मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में पढ़ने को विवश हैं. इस कारण पीछे बैठने वाले छात्रों को पढ़ाई में तो काफी दिक्कत होती है." रमेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक,वासुदेव सिंह मध्य विद्यालय, धनरूआ

ये भी पढ़ेंःशिक्षकों को हड़काया, मोहल्ले में जाकर अभिभावकों को समझाया, कम अटेंडेंस पर अपर मुख्य सचिव नाराज, बच्चों की समस्या सुनी - S SIDDHARTH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.