पटनाः 7 मार्च 2024 को बिहार की राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहे पर हुई 3 किलो सोना लूट की घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजू पटेल नामक इस अपराधी ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजू पटेल कुख्यात अपराधी है और इसके ऊपर 2 लाख रुपये का इनाम भी है.
पिस्टल और 800 ग्राम सोना बरामदः जानकारी के मुताबिक सोना लूट कांड की जांच कर रही एसआईटी ने गुप्त सूचना के आधार पर पटनासिटी के आलमगंज थाना इलाके के गायघाट में छापेमारी की और राजू पटेल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने राजू पटेल से वो पिस्टल भी बरामद की जिस पिस्टल से सोना व्यवसायी को गोली मारी गई थी. इसके साथ पुलिस ने राजू पटेल से 800 ग्राम सोना और एक स्कॉर्पियो भी जब्त की है.
7 मार्च को हुई थी लूटः बताया जाता है कि 7 मार्च 2024 को पटना के डाक बंगला चौराहे पर अपराधियों ने दिल्ली के एक व्यवसायी को गोली मारकर 3 किलो सोना लूट लिया था. इस कांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. इस केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था जबकि एक आरोपी ने सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था. दोनों आरोपियों से पूछताछ में लूट के मास्टर माइंड राजू पटेल का नाम सामने आया था.
कुख्यात अपराधी है राजू पटेलः पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोना लूट कांड में गिरफ्तार किया गया राजू पटेल कुख्यात अपराधी है. जानकारी के मुताबिक राजू पटेल यूपी के बलिया का रहनेवाला है और उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार में भी हत्या के 20 से अधिक केस दर्ज हैं.
2 लाख का इनामी है राजूः पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ सालों पहले वैशाली जिले के बिदुपुर में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद राजू पटेल पर सरकार ने 2 लाख के इनाम की घोषणा की थी. बताया जाता है राजू पटेल बालू के अवैध कारोबार में भी बड़ी दखल रखता है. सेंटल पटना के सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने राजू पटेल को गिरफ्तार करनेवाली टीम को पुरस्कृत करने का भी एलान किया.