पटनाः आखिरकार करीब 8 महीने बाद वो वक्त आ ही गया जब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी ठिकाने का पता बदल जाएगा. दरअसल 12 अक्टूबर को विजयादशमी के शुभ मौके पर तेजस्वी यादव 1 पोलो रोड वाले आवास में शिफ्ट कर जाएंगे, जिसे नेता प्रतिपक्ष के लिए अलॉट किया जाता है.
5 देशरत्न मार्ग में शिफ्ट होंगे डिप्टी सीएमः वहीं जिस आवास में पहले तेजस्वी यादव रहते थे वो अब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का नया ठिकाना होगा. विजयादशमी के दिन ही सम्राट चौधरी भी अपने नये सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग में शिफ्ट होंगे. इस आवास में अभी तक तेजस्वी यादव रह रहे थे. भवन निर्माण विभाग ने तेजस्वी यादव को आवास खाली करने का नोटिस पहले ही दे दिया था.
कभी 1 पोलो रोड में रहते थे विजय सिन्हाः तेजस्वी यादव जिस 1 पोलो रोड वाले आवास में शिफ्ट होंगे, उस आवास में कभी विजय कुमार सिन्हा रहा करते थे. उस समय विजय कुमार सिन्हा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे और उसी हैसियत से उन्हें ये आवास आवंटित किया गया था, लेकिन 28 जनवरी को सत्ता का स्वरूप बदलने के बाद डिप्टी सीएम बने विजय कुमार सिन्हा ने 1 पोलो रोड वाला आवास खाली कर दिया था.
12 स्टैंड रोड में रहते हैं सम्राटःउपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी फिलहाल 12 स्टैंड रोड में रह रहे हैं और विजयादशमी के दिन 5 देशरत्न मार्ग में शिफ्ट होंगे. 5 देशरत्न मार्ग महागठबंधन की पहली सरकार में तेजस्वी यादव के लिए बनवाया गया था. इस भवन की साज सज्जा पर उस समय करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे और बड़ी चर्चा भी हुई थी. बाद में जब सुशील कुमार मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री बने थे तो उनके नाम पर यह आवास आवंटित हुआ था.
ये भी पढ़ेंःबड़ा मनहूस है यह 5 देशरत्न मार्ग का बंगला, जो भी आया सत्ता से हाथ धोना पड़ा