पटनाः राजधानी में बच्चों से भरी एक स्कूल बस में अचानक आग लग गयी. बस में 20 बच्चे सवार थे जिन्हें ड्राइवर और खलासी ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना जीरो माइल के पास धनुकी मोड़ पर सोनाली पेट्रोल पंप के पास हुई. बताया जा रहा है कि स्कूल खत्म होने के बाद सभी बच्चों को बस से घर ले जाने के दौरान ये घटना हुई.
अचानक निलकले लगा इंजन से धुआंः जानकारी के मुताबिक बस जैसे ही सोनाली पेट्रोल पंप से आगे निकली बस के इंजन से धुआं निकलने लगा. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और बिना देर किए बस को सड़क किनारे खड़ी कर खलासी और स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार सभी 20 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इसके बाद आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और बस धू-धूकर जलने लगीं.
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबूः बस में आग लगने के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं बस में आग लगने की घटना की खबर फायर ब्रिगेड को दी गयी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हो गयी. थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया और बस को क्रेन के जरिये सड़क से हटाया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
"बस में तकनीकी खराबी के कारण अचानक तेजी से धुआं निकलने लगा. चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को किनारे खड़ा कर दिया और इसके बाद जल्दी-जल्दी बच्चों को बाहर निकाला गया. किसी भी बच्चे को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है." संतोष कुमार, थाना प्रभारी, अगमकुआं
ये भी पढ़ेंःपटना के 5 झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, तीन लाख से अधिक का सामान जलकर राख - Fire In Patna