पटनाः बिहार के पटना जिले के धनरुआ प्रखंड के सोनमई पंचायत के लोग इन दिनों दहशत में जी रहे हैं,क्योंकि बेखौफ अपराधी आए दिन यहां गोलियों की बौछार कर रहे हैं. शुक्रवार को जहां अपराधियों ने राशन डीलर की दुकान पर फायरिंग की थी वहीं रविवार की शाम को एक बार फिर गांव में घुसकर गोलियों की बौछार कर दी.
राशन डीलर पर जानलेवा हमलाः जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अपराधियों ने धनरुआ प्रखंड के सोनमई पंचायत के राशन डीलर विजय पासवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, हालांकि इस हमले में डीलर बाल-बाल बच गये. इस मामले में चकजोहर गांव के 7 युवकों के खिलाफ पीड़ित ने केस दर्ज कराया था.
पुलिस निकली, अपराधी आ धमकेः केस दर्ज होने के बाद रविवार को एसडीपीओ की टीम केस का सुपरविजन करने घटनास्थल पर गई थी. पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली और फिर वापस लौट गयी, लेकिन जैसे ही पुलिस टीम गांव से लौटी अपराधी फिर आ धमके और करीब 10 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी.
आक्रोशित लोगों ने किया हंगामाः गोलियों की बौछार के बाद जहां गांव में दहशत फैल गयी, वहीं ग्रामीण आक्रोशित भी हो उठे. गांव के लोग लाठी-डंडे लेकर रोड पर निकल आए और इस घटना के प्रति नाराजगी दिखाते हुए हंगामा किया. लोगों ने आस-पास की सभी दुकानों को बंद करा दिया.
पीड़ित विजय पासवान ने जताई अनहोनी की आशंकाः वहीं पीड़ित विजय पासवान ने कहा कि "अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. अब तो पुलिसिया कार्रवाई से भी इन सबों के बीच कोई भय नहीं दिख रहा है. ऐसे में कहीं भी कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है."
'नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी': सोनमई पंचायत में दो दिनों के अंदर दूसरी बार फायरिंग को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने कहा कि "इस मामले में किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है."