पटनाः देश की राजधानी दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक पर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. इस मामले को लेकर अब आरजेडी भी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के समर्थन में उतर आया है. आरजेडी का कहना है कि ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक को बीच में ही छोड़कर इसलिए चली आईं कि उन्हें बोलने से रोका गया.
'बीजेपी की नीति तय हो रही थी': इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने तो पहले ही नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर दिया था और जिस तरह से बैठक में भाग लेने पहुंची पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बोलने से रोका गया उससे ये साफ हो गया कि नीति आयोग की बैठक के बहिष्कार का जो फैसला विपक्ष ने लिया था, वो पूरी तरह सही था.
"ममता दीदी ने बैठक में जाने का फैसला लिया था लेकिन बीच बैठक से निकलकर वो बाहर चली आईं और जो उन्होंने आरोप लगाए वो गंभीर हैं. यहां देश की नीति निर्धारित करने के लिए बैठक बुलाई गयी थी और अंदर में ये बीजेपी की नीति तय हो रही थी. ये बीजेपी की नीति बनाने के लिए बैठक नहीं थी न, देश की नीति में विपक्ष की भी अहमियत है."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी
'वहां जाने का कोई मतलब नहीं था': मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीति आयोग की बैठक में INDI गठबंधन शासित कई प्रदेशों के भी मुख्यमंत्रियों को आना था, लेकिन उन्होंने बैठक का बहिष्कार किया. बैठक में ममता दीदी गयीं, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया, विपक्ष का वहां सुननेवाला ही नहीं था कोई तो वहां जाने का क्या फायदा ?
नीति आयोग की बैठक छोड़कर निकली थीं ममता बनर्जीः बता दें कि 27 जुलाई को दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक का विपक्ष ने बहिष्कार किया था, हालांकि विपक्ष के फैसले को दरकिनार करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में शामिल तो हुईं लेकिन वो बैठक के बीच से ही बाहर निकल आईं और आरोप लगाया कि उन्हें बोलने नहीं दिया गया इसलिए वो बीच में ही बैठक छोड़ कर चली आईं. हालांकि बाद में सरकार ने ममता के आरोपों को बेबुनियाद बताया था.
ये भी पढ़ेंः
- नीति आयोग की बैठक से बाहर निकलीं ममता, कहा- भाषण के बीच में रोका गया - Mamata In Niti Aayog meeting
- ममता बनर्जी के बयान पर निर्मला सीतारमण बोलीं- माइक बंद नहीं किया गया था, झूठ बोल रहीं - Mamata In Niti Aayog meeting
- नीति आयोग की बैठक में सम्मानपूर्वक सुनी गई ममता बनर्जी की बात : सीईओ सुब्रमण्यम - NITI Aayog Meeting
- 'ममता बनर्जी का आचरण अच्छा नहीं', नीति आयोग की बैठक में माइक बंद करने के आरोप पर चिराग पासवान - Chirag Paswan
- 'घोटालेबाज किस मुंह से..', नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर बोले संजय जायसवाल - NITI Aayog meeting