ETV Bharat / state

'बिहार को ठगने का काम किया है', राबड़ी देवी ने बजट को बताया गरीब विरोधी, ललन सिंह का पलटवार - UNION BUDGET 2024 - UNION BUDGET 2024

RABRI DEVI ON UNION BUDGET: पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधानपरिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने केंद्रीय बजट की तीखी आलोचना की है. राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार को एक बार फिर ठगने का काम किया है. बजट के खिलाफ आरजेडी ने बिहार विधानपरिषद में प्रदर्शन भी किया, पढ़िये पूरी खबर,

बजट के खिलाफ आरजेडी का प्रदर्शन
बजट के खिलाफ आरजेडी का प्रदर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 24, 2024, 5:01 PM IST

बजट के खिलाफ आरजेडी का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

पटनाः केंद्रीय बजट को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. NDA के नेता जहां बजट को बिहार के लिए क्रांतिकारी बता रहे हैं वहीं विपक्ष का आरोप है कि बजट में बिहार के लिए नया कुछ नहीं है. बिहार विधानपरिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने बजट को गरीब विरोधी बताया और कहा कि ये कुर्सी बचानेवाला बजट है.

'बिहार को ठगने का काम किया है': केंद्रीय बजट के खिलाफ आरजेडी के सदस्यों ने बिहार विधानपरिषद में प्रदर्शन भी किया और बिहार को विशेष राज्य दर्जा नहीं मिलने पर नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे लगाए. वहीं बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि "यह केंद्रीय बजट कुर्सी बचाने के लिए लाया गया है. बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को नजरअंदाज कर बिहार को ठगने का काम किया है."

"कल पेश किया गया बजट सिर्फ कुर्सी बचाने के लिए है. पीएम मोदी ने ये सब सिर्फ आंध्र प्रदेश और बिहार की सत्ता में बने रहने के लिए घोषित किया है.नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा है, पैकेज देने से क्या होगा? बिहार के लोगों को रोजगार मिलना चाहिए, महंगाई पर लगाम लगनी चाहिए. फ्लाईओवर बन रहे हैं लेकिन 20 से ज्यादा पुल गिर गए उसकी जांच होनी चाहिए. बजट में सरकार ने बिहार की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है."-राबड़ी देवी, नेता, प्रतिपक्ष, बिहार विधानपरिषद्

'पहले से चल रही योजनाओं की री-पैकेजिंग': वहीं आरजेडी सांसद मीसा भारती ने भी बजट की आलोचना की. मीसा भारती ने कहा कि "बिहार को मिला क्या है?. कहीं ना कहीं उन्हें एक झुनझुना और लॉलीपॉप देकर पीएम के सिर पर लटक रही तलवार को टाला गया है. इसमें मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं है. युवाओं के लिए कुछ नहीं है रोजगार पर कोई बात नहीं हुई है. बहुत सी योजनाएं जिसकी इन्होंने घोषणा की है वो पहले से चल रही हैं, बस उसे नए तरीके से पैक कर प्रस्तुत किया गया है. बिहार में चुनाव है इसलिए हमें और जनता को लगता है कि ये चुनावी घोषणाएं साबित होंगी."

'बजट जैसी चीज उनको कहां समझ आएगा': इस बीच जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बजट पर राबड़ी देवी की दी गयी प्रतिक्रिया पर तंज कसा है. ललन सिंह ने कहा कि " राबड़ी देवी जी तो बजट पर भी प्रतिक्रिया दे रही हैं. वो साइन कितना लंबा करती हैं वो भी कभी देख लिया कीजिए.बजट जैसा चीज उनको कहां समझ आएगा. ?"

बजट में बिहार के लिए कई एलानः बता दें कि 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मे मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया. इस बजट में बिहार को लेकर कई अहम एलान किये गये हैं. बजट में पीरपैंती में 2400 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए करीब 21400 करोड़ रुपये दिए गये हैं, वहीं सड़क परियोजनाओं के लिए करीब 26000 करोड़ देने की भी घोषणा की गयी. इसके अलावा कोसी इलाके में बाढ़-प्रबंधन और सिंचाई को लेकर 11000 करोड़ से ज्यादा की राशि देने का एलान किया गया.

ये भी पढ़ेंःबजट में छा गई जय वीरू की जोड़ी, जानें नीतीश का बिहार और नायडू का आंध्र प्रदेश केंद्र सरकार के लिए क्यों है जरूरी? - Union Budget 2024

पीरपैंती में पावर प्लांट की मंजूरी पर बिहार के ऊर्जा मंत्री ने जताया आभार, कहा- बिहार के विकास में जुड़ेगा नया अध्याय - UNION BUDGET 2024

बिहार के अर्थशास्त्रियों को भी भा गया 2024 का केंद्रीय बजट, कहा- अब विपक्ष को बोलने का अधिकार नहीं - UNION BUDGET 2024

बजट के खिलाफ आरजेडी का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

पटनाः केंद्रीय बजट को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. NDA के नेता जहां बजट को बिहार के लिए क्रांतिकारी बता रहे हैं वहीं विपक्ष का आरोप है कि बजट में बिहार के लिए नया कुछ नहीं है. बिहार विधानपरिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने बजट को गरीब विरोधी बताया और कहा कि ये कुर्सी बचानेवाला बजट है.

'बिहार को ठगने का काम किया है': केंद्रीय बजट के खिलाफ आरजेडी के सदस्यों ने बिहार विधानपरिषद में प्रदर्शन भी किया और बिहार को विशेष राज्य दर्जा नहीं मिलने पर नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे लगाए. वहीं बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि "यह केंद्रीय बजट कुर्सी बचाने के लिए लाया गया है. बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को नजरअंदाज कर बिहार को ठगने का काम किया है."

"कल पेश किया गया बजट सिर्फ कुर्सी बचाने के लिए है. पीएम मोदी ने ये सब सिर्फ आंध्र प्रदेश और बिहार की सत्ता में बने रहने के लिए घोषित किया है.नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा है, पैकेज देने से क्या होगा? बिहार के लोगों को रोजगार मिलना चाहिए, महंगाई पर लगाम लगनी चाहिए. फ्लाईओवर बन रहे हैं लेकिन 20 से ज्यादा पुल गिर गए उसकी जांच होनी चाहिए. बजट में सरकार ने बिहार की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है."-राबड़ी देवी, नेता, प्रतिपक्ष, बिहार विधानपरिषद्

'पहले से चल रही योजनाओं की री-पैकेजिंग': वहीं आरजेडी सांसद मीसा भारती ने भी बजट की आलोचना की. मीसा भारती ने कहा कि "बिहार को मिला क्या है?. कहीं ना कहीं उन्हें एक झुनझुना और लॉलीपॉप देकर पीएम के सिर पर लटक रही तलवार को टाला गया है. इसमें मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं है. युवाओं के लिए कुछ नहीं है रोजगार पर कोई बात नहीं हुई है. बहुत सी योजनाएं जिसकी इन्होंने घोषणा की है वो पहले से चल रही हैं, बस उसे नए तरीके से पैक कर प्रस्तुत किया गया है. बिहार में चुनाव है इसलिए हमें और जनता को लगता है कि ये चुनावी घोषणाएं साबित होंगी."

'बजट जैसी चीज उनको कहां समझ आएगा': इस बीच जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बजट पर राबड़ी देवी की दी गयी प्रतिक्रिया पर तंज कसा है. ललन सिंह ने कहा कि " राबड़ी देवी जी तो बजट पर भी प्रतिक्रिया दे रही हैं. वो साइन कितना लंबा करती हैं वो भी कभी देख लिया कीजिए.बजट जैसा चीज उनको कहां समझ आएगा. ?"

बजट में बिहार के लिए कई एलानः बता दें कि 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मे मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया. इस बजट में बिहार को लेकर कई अहम एलान किये गये हैं. बजट में पीरपैंती में 2400 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए करीब 21400 करोड़ रुपये दिए गये हैं, वहीं सड़क परियोजनाओं के लिए करीब 26000 करोड़ देने की भी घोषणा की गयी. इसके अलावा कोसी इलाके में बाढ़-प्रबंधन और सिंचाई को लेकर 11000 करोड़ से ज्यादा की राशि देने का एलान किया गया.

ये भी पढ़ेंःबजट में छा गई जय वीरू की जोड़ी, जानें नीतीश का बिहार और नायडू का आंध्र प्रदेश केंद्र सरकार के लिए क्यों है जरूरी? - Union Budget 2024

पीरपैंती में पावर प्लांट की मंजूरी पर बिहार के ऊर्जा मंत्री ने जताया आभार, कहा- बिहार के विकास में जुड़ेगा नया अध्याय - UNION BUDGET 2024

बिहार के अर्थशास्त्रियों को भी भा गया 2024 का केंद्रीय बजट, कहा- अब विपक्ष को बोलने का अधिकार नहीं - UNION BUDGET 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.