पलामूः जिला में उत्पाद सिपाही भर्ती के मामले में पटना पुलिस ने पलामू पुलिस को पत्र लिखा है. डाक के माध्यम से यह पत्र पलामू पुलिस को प्राप्त हुआ है. दरअसल उत्पाद सिपाही भर्ती से जुड़े एक अभ्यर्थी की मौत पटना में हो गई थी.
इसी मामले को लेकर पटना के पाटलिपुत्र थाना ने मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस को पत्र लिखा है और मृतक के बारे में पूरी जानकारी दी है. बिहार के मुंगेर के साफियाबाद थाना क्षेत्र के पटेल नगर के रहने वाले 25 वर्षीय करण राज 29 अगस्त को पलामू के चियांकि के हवाई अड्डा में उत्पाद सिपाही भर्ती के दौड़ के दौरान बेहोश हो गया था. उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था.
इस बाबत मृतक के पिता ने पटना के पाटलिपुत्र थाना को दिए आवेदन में लिखा है कि बेहोश होने की जानकारी उन्हें मिली थी जिसके बाद परिजन पलामू गए थे. उनके पुत्र करण को इलाज के लिए पटना के रुबन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां 4 सितंबर को करण राज की इलाज के क्रम में मौत हो गई थी. पुलिस को दिये गये आवेदन में उन्होंने लिखा है कि वह बिना पोस्टमार्टम के शव घर को लेकर चले गए थे और अंतिम संस्कार कर दिया.
इस पूरे मामले में पाटलिपुत्र थाना की तरफ से पलामू पुलिस को पत्र लिखा गया है. मंगलवार को यह पत्र मेदिनीनगर टाउन थाना को मिला है. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पटना पुलिस का पत्र उन्हें प्राप्त हुआ है पूरे मामले में यूडी कांड दर्ज किया गया है और अनुसंधान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- एक और उत्पाद सिपाही अभ्यर्थी की गई जान, 6 की बिगड़ी तबीयत - Excise constable candidate died
इसे भी पढ़ें- एक और उत्पाद सिपाही अभ्यर्थी की हुई मौत, रिम्स में मुरामुल्ला सूर्या ने तोड़ा दम - Excise constable candidate died
इसे भी पढ़ें- मेरा सूरज तो बहुत तेज था.. सरकार की लापरवाही ने ले ली उसकी जान - Excise constable recruitment