ETV Bharat / state

पटना में नशे के कारोबार का खुलासा, 135 पुड़िये स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार - पटना में 135 पुड़िया स्मैक जब्त

Patna smack smuggler arrested : राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. पटना के बुद्धा कॉलोनी में भी नशे के ऐसे ही कारोबार का खुलासा करते हुए पुलिस ने 135 पुड़िया स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 7:49 PM IST

पटना: पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद बिहार में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है तो स्मैक की तस्करी भी धड़ल्ले से हो रही है. पटना के बुद्धा कॉलोनी में पुलिस ने मादक पदार्थों के एक तस्कर को 135 पुड़िये स्मैक के साथ गिरफ्तार किया.

गश्ती के दौरान पकड़ा गया आरोपीः गिरफ्तार तस्कर का नाम पंकज महतो है.मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली के लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बुद्धा कॉलोनी थाना टीम ने गश्ती के दौरान संदेह के आधार पर एक युवक को पकड़ा तो उसके पास से 135 पुडि़ये स्मैक के साथ-साथ अन्य मादक पदार्थ भी जब्त किए गये. फिलहाल ये मादक पदार्थों कहां से लाए गये और कहां खपाने की तैयारी थी, इसको लेकर पूछताछ जारी है. आरोपी पटना के मुसल्लहपुर हाट का रहनेवाला है और मंदिरी इलाके में अपनी ससुराल में रहता है.

राजधानी में फल-फूल रहा नशे का कारोबार: राजधानी पटना में नशे का कारोबार लगातार फलता फूलता नजर आ रहा है जिसने युवाओं को अपनी आगोश में ले रखा है. हाल के दिनों में पटना पुलिस ने दीघा थाना इलाके से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और दवाएं जब्त की थीं. इसके अलावा मद्य निषेध विभाग की स्पेशल टीम ने भी गैंस टैंकर में ले जाई जा रही 400 कार्टन अंग्रेजी शराब भी बरामद की थी. पुलिस नशे की तस्करी पर लगाम लगाने का दावा तो करती है, लेकिन जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं वो पुलिस के दावों पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

नशामुक्त बिहार का सपना अधूराः बिहार को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से 2016 में सरकार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की थी, लेकिन 8 सालों के बाद भी बिहार नशे के जाल से मुक्त नहीं हो पाया है. शराब के अवैध कारोबार के साथ-साथ मादक पदार्थों की तस्करी भी जा रही है और युवाओं का भविष्य तबाह कर रही है.

ये भी पढ़ेंः पटना में मद्य निषेध विभाग की ड्रोन से बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब नष्ट, दर्जनों कारोबारी गिरफ्तार

पटना: पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद बिहार में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है तो स्मैक की तस्करी भी धड़ल्ले से हो रही है. पटना के बुद्धा कॉलोनी में पुलिस ने मादक पदार्थों के एक तस्कर को 135 पुड़िये स्मैक के साथ गिरफ्तार किया.

गश्ती के दौरान पकड़ा गया आरोपीः गिरफ्तार तस्कर का नाम पंकज महतो है.मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली के लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बुद्धा कॉलोनी थाना टीम ने गश्ती के दौरान संदेह के आधार पर एक युवक को पकड़ा तो उसके पास से 135 पुडि़ये स्मैक के साथ-साथ अन्य मादक पदार्थ भी जब्त किए गये. फिलहाल ये मादक पदार्थों कहां से लाए गये और कहां खपाने की तैयारी थी, इसको लेकर पूछताछ जारी है. आरोपी पटना के मुसल्लहपुर हाट का रहनेवाला है और मंदिरी इलाके में अपनी ससुराल में रहता है.

राजधानी में फल-फूल रहा नशे का कारोबार: राजधानी पटना में नशे का कारोबार लगातार फलता फूलता नजर आ रहा है जिसने युवाओं को अपनी आगोश में ले रखा है. हाल के दिनों में पटना पुलिस ने दीघा थाना इलाके से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और दवाएं जब्त की थीं. इसके अलावा मद्य निषेध विभाग की स्पेशल टीम ने भी गैंस टैंकर में ले जाई जा रही 400 कार्टन अंग्रेजी शराब भी बरामद की थी. पुलिस नशे की तस्करी पर लगाम लगाने का दावा तो करती है, लेकिन जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं वो पुलिस के दावों पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

नशामुक्त बिहार का सपना अधूराः बिहार को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से 2016 में सरकार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की थी, लेकिन 8 सालों के बाद भी बिहार नशे के जाल से मुक्त नहीं हो पाया है. शराब के अवैध कारोबार के साथ-साथ मादक पदार्थों की तस्करी भी जा रही है और युवाओं का भविष्य तबाह कर रही है.

ये भी पढ़ेंः पटना में मद्य निषेध विभाग की ड्रोन से बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब नष्ट, दर्जनों कारोबारी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.