ETV Bharat / state

पटना के दानापुर में हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, हत्या की कोशिश के मामले में थी तलाश - PATNA POLICE - PATNA POLICE

PATNA POLICE ARRESTED FOUR CRIMINALS: पटना के दानापुर में पुलिस ने हत्या की कोशिश के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन आरोपियों से वो पिस्टल भी बरामद की जिस पिस्टल से इन लोगों ने गोली चलाई थी, पढ़िये पूरी खबर

4 अपराधी गिरफ्तार
4 अपराधी गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 25, 2024, 9:21 PM IST

4 अपराधी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

पटनाः पुलिस ने आपसी वर्चस्व की लड़ाई में एक शख्स को गोली मारने के आरोप में 4 आरोपियों को एक पिस्टल और 4 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक जो पिस्टल मिली है, इसी पिस्टल से शख्स पर जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले में पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

आपसी वर्चस्व में मारी थी गोलीः दानापुर की एएसपी सुश्री दीक्षा ने बताया कि "कुछ दिनों पहले एक शख्स पर गोली चलाई गयी थी और उसे जान से मारने की कोशिश की गयी थी. इसको लेकर केस दर्ज किया गया था और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को भी पुलिस को इन चार आरोपियों के एक जगह इकट्ठा होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार किया."

"आपसी वर्चस्व की लड़ाई में गोली चलाई गयी थी. दो ग्रुपों के बीच झगड़ा था जिसको लेकर जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले में कुल 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और 2 लोगो की तलाश जारी है. इस वारदात में प्रयुक्त पिस्टल भी इन लोगों के पास से जब्त की गयी है. साथ ही 4 कारतूस भी जब्त किए गये हैं." सुश्री दीक्षा, एएसपी, दानापुर

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थेः सभी आरोपी फक्कर महतो घाट पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से इकट्ठा हुए थे.वही गिरफ्तार अभियुक्तों में सूरज कुमार पिता नागेश्वर राय,मो. याहिद पिता मो० रमजान इमलीतल निवासी हैं जबकि आकाश कुमार पिता आनन्द राय धोबी टोला और आयुष कुमार पिता रिंकु सिंह भट्‌ठी पर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं.

ये भी पढ़ेंः'हेलो मां..! मेरा अपहरण हो गया है बाथरुम में बंद हूं बचा लो', बीजेपी नेता के बेटा दानापुर से अगवा - Patna Kidnaping Case

पटना के दानापुर में छात्र का अपहरण, स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन - Kidnapping In Patna

4 अपराधी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

पटनाः पुलिस ने आपसी वर्चस्व की लड़ाई में एक शख्स को गोली मारने के आरोप में 4 आरोपियों को एक पिस्टल और 4 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक जो पिस्टल मिली है, इसी पिस्टल से शख्स पर जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले में पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

आपसी वर्चस्व में मारी थी गोलीः दानापुर की एएसपी सुश्री दीक्षा ने बताया कि "कुछ दिनों पहले एक शख्स पर गोली चलाई गयी थी और उसे जान से मारने की कोशिश की गयी थी. इसको लेकर केस दर्ज किया गया था और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को भी पुलिस को इन चार आरोपियों के एक जगह इकट्ठा होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार किया."

"आपसी वर्चस्व की लड़ाई में गोली चलाई गयी थी. दो ग्रुपों के बीच झगड़ा था जिसको लेकर जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले में कुल 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और 2 लोगो की तलाश जारी है. इस वारदात में प्रयुक्त पिस्टल भी इन लोगों के पास से जब्त की गयी है. साथ ही 4 कारतूस भी जब्त किए गये हैं." सुश्री दीक्षा, एएसपी, दानापुर

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थेः सभी आरोपी फक्कर महतो घाट पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से इकट्ठा हुए थे.वही गिरफ्तार अभियुक्तों में सूरज कुमार पिता नागेश्वर राय,मो. याहिद पिता मो० रमजान इमलीतल निवासी हैं जबकि आकाश कुमार पिता आनन्द राय धोबी टोला और आयुष कुमार पिता रिंकु सिंह भट्‌ठी पर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं.

ये भी पढ़ेंः'हेलो मां..! मेरा अपहरण हो गया है बाथरुम में बंद हूं बचा लो', बीजेपी नेता के बेटा दानापुर से अगवा - Patna Kidnaping Case

पटना के दानापुर में छात्र का अपहरण, स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन - Kidnapping In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.