पटनाः राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में चार और कोतवाली थाना क्षेत्र से चार ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 23 मोबाइल फोन, एक टेंपो और 8,200 रुपये नकद बरामद किया गया. पुलिस इनसे पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सदर एसपी स्वीटी सेहरावत ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी.
क्या है मामला: कंकड़बाग, कोतवाली, कदम कुआं, गांधी मैदान, शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में आए दिन पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि यात्री को ऑटो पर बिठाकर, फिर सारा सामान छीन लिया जाता है. गैंग के सदस्यों के द्वारा ऑटो में यात्री बनकर घूमने, फिर अन्य यात्रियों को बिठा लेना और किसी भी सुनसान जगह या गली में ले जाकर लूटपाट कर उन्हें भगा देता. इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और छापेमारी टीम का गठन किया गया.
पुलिस ने चलाया अभियानः टीम ने कार्रवाई करते हुए बहादुरपुर आरओबी के नीचे से टेंपो में लूटने वाले गैंग के एक टेंपो चालक और उसके साथी को चोरी की टेंपो एवं छिनतई किए गए मोबाइल के साथ पकड़ा. उनकी निशानदेही पर दो और बदमाशों को लूट और स्नेचिंग के कई मोबाइल और नकद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया. देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र में भी सघन अभियान चलाया गया जहां चार ऑटो लिस्टर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.
"लगातार पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य द्वारा लूटपाट, स्नैचिंग, चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया. उस टीम के द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया गया. संतोष कुमार, सूरज कुमार, आशुतोष कुमार, राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के पास से 23 मोबाइल, एक टेंपो और 8,200 नगद राशि बरामद की गयी."- स्वीटी सेहरावत, सदर एसपी
इसे भी पढ़ें- पटना में 10 लाख के जाली नोट और दस्तावेज बरामद, महिला समेत दो गिरफ्तार - Patna Fake notes recovered