ETV Bharat / state

बिहार में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, कई जिलों में झमाझम बारिस, पढ़ें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Monsoon In Bihar

Bihar Weather Update: बिहार में मॉनसून की एंट्री हो गई है. कई क्षेत्रों में झमाझम वर्षा देखने को मिली है. इसका असर मालदा, भागलपुर और रक्सौल में देखने को मिल रहा है. जल्द ही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है. यहां जानें अपने इलाके का हाल.

MONSOON IN BIHAR
बिहार में मॉनसून (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 2:31 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 2:59 PM IST

पटना: बिहार में मॉनसून प्रवेश कर गया है. राज्य के सीमांचल के किशनगंज और अररिया जिले में देर रात से ही बारिश देखने को मिल रही है. हालांकि मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर साफ तौर से कुछ भी नहीं कहा है. इधर, राजधानी पटना के भी कुछ इलाकों में बारिश हुई है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं बक्सर में मौसम ने करवट ली है, जिससे तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश इंसान के साथ पशुओं के लिए भी राहत की खबर लेकर आई है. पिछले कई दिनों से बक्सर का तापमान 47.2 डिग्री चल रहा था.

सीवान में मौसम ने ली करवट: सिवान में भी मौसम में अचानक आए बदलाव से लोगों में काफी खुशी हैं. तेज आंधी के साथ हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है. वहीं बारिश से पहले कई जगहों पर तेज हवाओं ने भी मौसम सुहाना कर दिया. हर कोई सोशल मीडिया पर बारिश की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहा है. बता दें कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

इन जिलों में होगी भारी बारिश: सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, छपरा और मधुबनी जिले के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही मॉनसून का असर पूरे बिहार में देखने को मिलेगा. मॉनसून ने 19 जून की रात ही पश्चिम बंगाल से बिहार की ओर अपना रुख कर लिया था. माना जा रहा है कि 21 जून यानी आज से सीमांचल और आसपास के क्षेत्रों में मॉनसून की बारिश देखने को मिलेगी.

पढ़ें-पढ़ें :-

रात में तेज हवा और दिन में खिली धूप, पटना के मसौढ़ी में प्री मानसून बारिश के कारण गर्मी से राहत - Rain In Masaurhi

'तुम कब आओगे..', मानसून के इंतजार में आसमान में टकटकी लगाए हैं लोग, जानें हीट वेव से कब मिलेगा छुटकारा? - Bihar Weather Update

खुशखबरी! बिहार में इस दिन होगी झमाझम बारिश, टूटेगा दो दशक का रिकॉर्ड, नोट कर लीजिए तारीख - Monsoon In Bihar

पटना: बिहार में मॉनसून प्रवेश कर गया है. राज्य के सीमांचल के किशनगंज और अररिया जिले में देर रात से ही बारिश देखने को मिल रही है. हालांकि मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर साफ तौर से कुछ भी नहीं कहा है. इधर, राजधानी पटना के भी कुछ इलाकों में बारिश हुई है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं बक्सर में मौसम ने करवट ली है, जिससे तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश इंसान के साथ पशुओं के लिए भी राहत की खबर लेकर आई है. पिछले कई दिनों से बक्सर का तापमान 47.2 डिग्री चल रहा था.

सीवान में मौसम ने ली करवट: सिवान में भी मौसम में अचानक आए बदलाव से लोगों में काफी खुशी हैं. तेज आंधी के साथ हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है. वहीं बारिश से पहले कई जगहों पर तेज हवाओं ने भी मौसम सुहाना कर दिया. हर कोई सोशल मीडिया पर बारिश की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहा है. बता दें कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

इन जिलों में होगी भारी बारिश: सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, छपरा और मधुबनी जिले के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही मॉनसून का असर पूरे बिहार में देखने को मिलेगा. मॉनसून ने 19 जून की रात ही पश्चिम बंगाल से बिहार की ओर अपना रुख कर लिया था. माना जा रहा है कि 21 जून यानी आज से सीमांचल और आसपास के क्षेत्रों में मॉनसून की बारिश देखने को मिलेगी.

पढ़ें-पढ़ें :-

रात में तेज हवा और दिन में खिली धूप, पटना के मसौढ़ी में प्री मानसून बारिश के कारण गर्मी से राहत - Rain In Masaurhi

'तुम कब आओगे..', मानसून के इंतजार में आसमान में टकटकी लगाए हैं लोग, जानें हीट वेव से कब मिलेगा छुटकारा? - Bihar Weather Update

खुशखबरी! बिहार में इस दिन होगी झमाझम बारिश, टूटेगा दो दशक का रिकॉर्ड, नोट कर लीजिए तारीख - Monsoon In Bihar

Last Updated : Jun 21, 2024, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.