ETV Bharat / state

निचली अदालतों में 67 हजार मुकदमे लंबित, इन केसों की गर्मी छुट्टी के बाद हाईकोर्ट करेगी सुनवाई - Patna High Court - PATNA HIGH COURT

बिहार के निचली अदालत में कई मामले लंबित पड़े हैं. इसको लेकर पटना हाईकोर्ट ने गर्मी छुट्टी के बाद सुनवाई का फैसला लिया है. चीफ जस्टिस केवी चन्द्रन की खंडपीठ द्वारा कौशिक रंजन की जनहित याचिका पर सुनवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 4:03 PM IST

पटनाः बिहार के कई लोअर कोर्ट में बहुत सारे मामले लंबित चल रहे हैं जिसकी समय से सुनवाई नहीं हो रही है. इससे विचाराधीन कैदी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर कौशिक रंजन की ओर से जनहित याचिका दायर की गई थी. इसपर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है.

गर्मियों की छुट्टी के बाद सुनवाईः बिहार के निचली अदालत में पिछले दो दशकों से बड़ी संख्या में आपराधिक मुकदमे लंबित हैं. इस मामलें पर सुनवाई गर्मियों की छुट्टी के बाद की जाएगी. चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन की खंडपीठ द्वारा यह फैसला सोमवार को लिया गया है.

67 हजार मामलें लंबितः याचिकाकर्ता कौशिक रंजन की अधिवक्ता शमा सिन्हा ने कोर्ट को बताया था कि बड़ी संख्या में राज्य के विभिन्न अदालतों में आपराधिक मामलें लंबित पड़े हैं. उन्होंने बताया था कि लगभग 67 हजार मामलें ऐसे है जिनमें पार्टियां कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. इसे निपटाया जाएगा.

30 से 40 साल पुराने मामले लंबितः कोर्ट के इस फैसले से ऐसे कैदियों को कानूनी सहायता के जरूरी जानकारी और प्रशिक्षण देने की कार्रवाई शीघ्र प्रारम्भ किये जाने की संभावना हैं. अधिवक्ता शमा सिन्हा ने कोर्ट को बताया था कि बहुत सारे मामलें काफी पुराने हैं. जिनमें अधिकांश सन्दर्भहीन हो चुके हैं. तीस से चालीस साल पुराने मामलों का कोई अर्थ नहीं रह जाता है. इस मामलें पर अगली सुनवाई ग्रीष्मावकाश के बाद की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः 'नवजात बच्चों की देखरेख के लिए मांगी गई रकम दहेज नहीं', पटना HC ने सुनाया महत्वपूर्ण फैसला - Patna High Court

पटनाः बिहार के कई लोअर कोर्ट में बहुत सारे मामले लंबित चल रहे हैं जिसकी समय से सुनवाई नहीं हो रही है. इससे विचाराधीन कैदी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर कौशिक रंजन की ओर से जनहित याचिका दायर की गई थी. इसपर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है.

गर्मियों की छुट्टी के बाद सुनवाईः बिहार के निचली अदालत में पिछले दो दशकों से बड़ी संख्या में आपराधिक मुकदमे लंबित हैं. इस मामलें पर सुनवाई गर्मियों की छुट्टी के बाद की जाएगी. चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन की खंडपीठ द्वारा यह फैसला सोमवार को लिया गया है.

67 हजार मामलें लंबितः याचिकाकर्ता कौशिक रंजन की अधिवक्ता शमा सिन्हा ने कोर्ट को बताया था कि बड़ी संख्या में राज्य के विभिन्न अदालतों में आपराधिक मामलें लंबित पड़े हैं. उन्होंने बताया था कि लगभग 67 हजार मामलें ऐसे है जिनमें पार्टियां कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. इसे निपटाया जाएगा.

30 से 40 साल पुराने मामले लंबितः कोर्ट के इस फैसले से ऐसे कैदियों को कानूनी सहायता के जरूरी जानकारी और प्रशिक्षण देने की कार्रवाई शीघ्र प्रारम्भ किये जाने की संभावना हैं. अधिवक्ता शमा सिन्हा ने कोर्ट को बताया था कि बहुत सारे मामलें काफी पुराने हैं. जिनमें अधिकांश सन्दर्भहीन हो चुके हैं. तीस से चालीस साल पुराने मामलों का कोई अर्थ नहीं रह जाता है. इस मामलें पर अगली सुनवाई ग्रीष्मावकाश के बाद की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः 'नवजात बच्चों की देखरेख के लिए मांगी गई रकम दहेज नहीं', पटना HC ने सुनाया महत्वपूर्ण फैसला - Patna High Court

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.