ETV Bharat / state

वन विभाग में 145 ड्राइवरों की नियुक्ति में कानूनी पेच, पटना हाई कोर्ट ने लगाई रोक - PATNA HIGH COURT - PATNA HIGH COURT

STAY ON THE APPOINTMENT: वन विभाग में 145 वाहन चालकों की नियुक्ति प्रक्रिया कानूनी पचड़े में पड़ गयी है. भर्ती में अनियमतता के आरोपों वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट ने फिलहाल नियुक्ति पर रोक लगा दी है और सरकार से जवाब तलब किया है, पढ़िये पूरी खबर,

वन विभाग में ड्राइवरों की नियुक्ति पर रोक
वन विभाग में ड्राइवरों की नियुक्ति पर रोक (ETVBHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2024, 7:19 PM IST

पटनाः वन विभाग के वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों पर सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट ने फिलहाल सभी 145 वाहन चालकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है. पटना हाई कोर्ट के जस्टिस विवेक चौधरी की एकलपीठ ने 51 आवेदकों की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई के बाद नियुक्ति पर रोक लगा दी और पूरी भर्ती प्रक्रिया पर सरकार से जवाब मांगा है.

विज्ञापन के प्रावधानों की अनदेखीः इस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 51 आवेदकों ने हाई कोर्ट में अर्जी लगाई थी. आवेदकों की ओर से केस की पैरवी करनेवाले अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने कोर्ट को बताया कि भर्ती प्रक्रिया में विज्ञापन में प्रकाशित प्रावधानों की अनदेखी की गयी.

संविदा चालकों को नहीं दिया गया लाभः अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने कोर्ट को बताया कि वन विभाग में 145 चालकों की बहाली के लिए विज्ञापन संख्या 37/2023 प्रकाशित की गई थी.इस विज्ञापन के कॉलम 6 में यह प्रावधान किया गया था कि संविदा पर नियुक्त चालकों को 25 अंक का महत्व दिया जाएगा लेकिन किसी भी चालक को 25 अंक का महत्व दिये बिना परीक्षा फल प्रकाशित कर दिया गया.

24 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाईः आवेदकों के अधिवक्ता ने कोर्ट में ये जानकारी दी कि सफल उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है. ऐसे में वेरिफिकेशन से पहले भर्ती प्रक्रिया में नियमों की हुई अनदेखी की जांच करना चाहिए. कोर्ट ने सुनवाई के बाद अगले आदेश तक नियुक्ति पर रोक लगा दी. अब इस मामले पर 24 अक्टूबर 2024 को अगली सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ेंःपटना हाईकोर्ट में सरकारी-निजी लॉ कॉलेजों की दयनीय स्थिति पर सुनवाई, BCI से 26 सितंबर को मांगी निरीक्षण रिपोर्ट - Patna High Court

'बिना अनुमति के दूसरी शादी की तो पति के पेंशन पर नहीं होगा दूसरी पत्नी का हक', पटना हाई कोर्ट का अहम फैसला - PATNA HIGH COURT

पटनाः वन विभाग के वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों पर सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट ने फिलहाल सभी 145 वाहन चालकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है. पटना हाई कोर्ट के जस्टिस विवेक चौधरी की एकलपीठ ने 51 आवेदकों की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई के बाद नियुक्ति पर रोक लगा दी और पूरी भर्ती प्रक्रिया पर सरकार से जवाब मांगा है.

विज्ञापन के प्रावधानों की अनदेखीः इस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 51 आवेदकों ने हाई कोर्ट में अर्जी लगाई थी. आवेदकों की ओर से केस की पैरवी करनेवाले अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने कोर्ट को बताया कि भर्ती प्रक्रिया में विज्ञापन में प्रकाशित प्रावधानों की अनदेखी की गयी.

संविदा चालकों को नहीं दिया गया लाभः अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने कोर्ट को बताया कि वन विभाग में 145 चालकों की बहाली के लिए विज्ञापन संख्या 37/2023 प्रकाशित की गई थी.इस विज्ञापन के कॉलम 6 में यह प्रावधान किया गया था कि संविदा पर नियुक्त चालकों को 25 अंक का महत्व दिया जाएगा लेकिन किसी भी चालक को 25 अंक का महत्व दिये बिना परीक्षा फल प्रकाशित कर दिया गया.

24 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाईः आवेदकों के अधिवक्ता ने कोर्ट में ये जानकारी दी कि सफल उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है. ऐसे में वेरिफिकेशन से पहले भर्ती प्रक्रिया में नियमों की हुई अनदेखी की जांच करना चाहिए. कोर्ट ने सुनवाई के बाद अगले आदेश तक नियुक्ति पर रोक लगा दी. अब इस मामले पर 24 अक्टूबर 2024 को अगली सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ेंःपटना हाईकोर्ट में सरकारी-निजी लॉ कॉलेजों की दयनीय स्थिति पर सुनवाई, BCI से 26 सितंबर को मांगी निरीक्षण रिपोर्ट - Patna High Court

'बिना अनुमति के दूसरी शादी की तो पति के पेंशन पर नहीं होगा दूसरी पत्नी का हक', पटना हाई कोर्ट का अहम फैसला - PATNA HIGH COURT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.