ETV Bharat / state

HC ने इंस्पेक्टर अविनाश चंद्र को जबरन रिटायर कराने के आदेश को अवैध घोषित करार दिया, तत्कालीन DGP SK Singhal ने दिया था आदेश - Patna High Court - PATNA HIGH COURT

Patna High Court : पटना उच्च न्यायालय ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. इंस्पेक्टर अविनाश चंद्र को फिर से बहाल करने का आदेश दिया है. क्या है पूरा मामला पढ़ें आगे.

Patna High Court Etv Bharat
Patna High Court Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 10:59 PM IST

पटना : पटना हाई कोर्ट ने तत्कालीन डीजीपी एसके सिंघल द्वारा इंस्पेक्टर को जबरन रिटायर कराने के आदेश को अवैध घोषित कर दिया है. अविनाश चंद्र की याचिका पर जस्टिस मोहित कुमार शाह ने सुनवाई की. याचिकाकर्ता इंस्पेक्टर अविनाश चंद्र मुजफ्फरपुर के मीनापुर में पदस्थापित थे. शराब के केस में एक आरोपित के नहीं पकड़े जाने के आरोप में अंतिम तौर पर अविनाश को तत्कालीन पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल के आदेश पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई थी.

अविनाश चंद्र पर हुई थी कार्रवाई : इंस्पेक्टर अविनाश चंद्र को 26 नवंबर 2020 को इस आरोप में निलंबित किया गया कि वह शराब के केस में एक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सके. 4 दिसंबर 2020 से अविनाश के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई. पुलिस उपाधीक्षक ने जांच की, लेकिन जांच की रिपोर्ट में अविनाश पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए. इसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सीतामढ़ी के तत्कालीन एसपी ने इस केस की जांच की.

अविनाश को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस : 3 सितंबर 2021 को सौंपी अपनी रिपोर्ट में अविनाश को दोषी करार दिया. इस रिपोर्ट को आधार बनाते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर तिरहुत रेंज मुजफ्फरपुर के आईजी ने 16 सितंबर 2021 को अविनाश को दूसरी बार कारण बताओ नोटिस जारी किया. 7 दिसंबर 2021 को अविनाश की एक साल तक वेतनवृद्धि रोकने का आदेश जारी किया. हाईकोर्ट ने मामले के अवलोकन से पाया कि वादी ने इस आदेश के खिलाफ अपील की, जिस पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

अचानक अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई : दूसरी तरफ, तत्कालीन पुलिस महानिदेशक ने 8 सितंबर 2022 को अविनाश की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश जारी कर दिया. पटना हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आईजी के आदेश के छह महीने के दौरान पुलिस महानिदेशक उसकी समीक्षा कर आदेश जारी कर सकते थे. लेकिन इसकी जगह बगैर किसी आधार अचानक अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई. यह प्रक्रिया नियम के तहत नहीं है.

अविनाश चंद्र को सेवा में फिर से बहाल करने का आदेश : हाई कोर्ट ने तत्कालीन डीजीपी के आदेश को अवैध करार देते हुए पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार को आदेश दिया है कि अविनाश चंद्र को सेवा में फिर से बहाल किया जाये. साथ ही जब से उन्हें हटाया गया है, तब से अब तक का सारा बकाया उन्हें दिया जाए.

ये भी पढ़ें :-

Vaishali News: बच्चों को स्कूल में बंद करनेवाले गुरुजी पर गिरी गाज, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया सस्पेंड

HC में ट्रांसपोर्ट नगर माल ढुलाई की दयनीय हालत पर हुई सुनवाई, निगम को जवाब देने के लिए मिली दो हफ्ते की मोहलत - Patna High Court

पटना : पटना हाई कोर्ट ने तत्कालीन डीजीपी एसके सिंघल द्वारा इंस्पेक्टर को जबरन रिटायर कराने के आदेश को अवैध घोषित कर दिया है. अविनाश चंद्र की याचिका पर जस्टिस मोहित कुमार शाह ने सुनवाई की. याचिकाकर्ता इंस्पेक्टर अविनाश चंद्र मुजफ्फरपुर के मीनापुर में पदस्थापित थे. शराब के केस में एक आरोपित के नहीं पकड़े जाने के आरोप में अंतिम तौर पर अविनाश को तत्कालीन पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल के आदेश पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई थी.

अविनाश चंद्र पर हुई थी कार्रवाई : इंस्पेक्टर अविनाश चंद्र को 26 नवंबर 2020 को इस आरोप में निलंबित किया गया कि वह शराब के केस में एक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सके. 4 दिसंबर 2020 से अविनाश के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई. पुलिस उपाधीक्षक ने जांच की, लेकिन जांच की रिपोर्ट में अविनाश पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए. इसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सीतामढ़ी के तत्कालीन एसपी ने इस केस की जांच की.

अविनाश को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस : 3 सितंबर 2021 को सौंपी अपनी रिपोर्ट में अविनाश को दोषी करार दिया. इस रिपोर्ट को आधार बनाते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर तिरहुत रेंज मुजफ्फरपुर के आईजी ने 16 सितंबर 2021 को अविनाश को दूसरी बार कारण बताओ नोटिस जारी किया. 7 दिसंबर 2021 को अविनाश की एक साल तक वेतनवृद्धि रोकने का आदेश जारी किया. हाईकोर्ट ने मामले के अवलोकन से पाया कि वादी ने इस आदेश के खिलाफ अपील की, जिस पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

अचानक अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई : दूसरी तरफ, तत्कालीन पुलिस महानिदेशक ने 8 सितंबर 2022 को अविनाश की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश जारी कर दिया. पटना हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आईजी के आदेश के छह महीने के दौरान पुलिस महानिदेशक उसकी समीक्षा कर आदेश जारी कर सकते थे. लेकिन इसकी जगह बगैर किसी आधार अचानक अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई. यह प्रक्रिया नियम के तहत नहीं है.

अविनाश चंद्र को सेवा में फिर से बहाल करने का आदेश : हाई कोर्ट ने तत्कालीन डीजीपी के आदेश को अवैध करार देते हुए पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार को आदेश दिया है कि अविनाश चंद्र को सेवा में फिर से बहाल किया जाये. साथ ही जब से उन्हें हटाया गया है, तब से अब तक का सारा बकाया उन्हें दिया जाए.

ये भी पढ़ें :-

Vaishali News: बच्चों को स्कूल में बंद करनेवाले गुरुजी पर गिरी गाज, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया सस्पेंड

HC में ट्रांसपोर्ट नगर माल ढुलाई की दयनीय हालत पर हुई सुनवाई, निगम को जवाब देने के लिए मिली दो हफ्ते की मोहलत - Patna High Court

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.