ETV Bharat / state

'पहले जिंदगी जरूरी है' KK Pathak को पटना DM की नसीहत- 'जिनको दिक्कत है, वो CrPC पढ़ें' - Bihar School Closed

KK Pathak Vs Patna DM: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शीतलहर के कारण दी जा रही छुट्टी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने शिक्षा विभाग की ओर से छुट्टी वापस लेने का लेटर भी जारी कर दिया है. इन सब के बीच पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और केके पाठक के बीच विवाद और बढ़ सकता है.

KK Pathak Vs Patna DM
KK Pathak Vs Patna DM
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 12:30 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 4:52 PM IST

डॉ. चंद्रशेखर, पटना जिलाधिकारी

पटनाः बिहार में स्कूल खोलने और बंद को लेकर दो आईएएस आमने-सामने हो गए हैं. ठंड बढ़ने के बावजूद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूल खोलने का फरमान जारी कर दिया है. दूसरी ओर जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू करते हुए स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. अब इस स्थिति में बच्चे इस सवाल को लेकर परेशान है कि स्कूल खुले हुए हैं या बंद?.

क्या बोले पटना DM चंद्रशेखर : पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने एक इंटरव्यू में एसीएस केके पाठक के निर्देश पर कहा है कि बिहार में ठंड से जिंदगी बेहाल है. ऐसे में पहले जिंदगी जरूरी है. अगर किसी को आदेश से दिक्कत है तो वो सीआरपीसी पढ़ें लें. जिलाधिकारी ने कहा कि आकास्मिक स्थिति से निपटने के लिए हमें शक्तियां मिली हैं.

''हर किसी का क्षेत्राधिकार है, और हमने क्षेत्राधिकारी से मिली शक्तियों के तहत स्कूल बंद करने का फैसला किया हैं. यहां किसी से भी और किसी के साथ टकराव जैसी कोई बात नहीं है. जो उचित सम्मत था, उसका पत्र लिखकर जवाब दिया गया है.'' - चंद्रशेखर, पटना जिलाधिकारी (DM)

क्या था पटना DM का आदेश?: पटना के डीएम ने ठंड के कारण सभी स्कूलों को वर्ग आठ तक और आगनबाड़ी को 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था. आदेश के अनुसार आकस्मिक परिस्थितियों को लेकर स्कूल को बंद करने का फैसला लिया गया था. पटना का तापमान साढ़े 5 डिग्री से भी कम था, इसलिए ये फैसला लिया गया था. आगे मौसम को देखकर फैसला लिए जाने की बात भी कही गई थी.

DM ने किस नियम का हवाला दिया : वहीं, पटना के डीएम ने सीआरपीसी नियम का हवाला देते हुए कहा कि आकास्मिक स्थिति से निपटने के लिए हमें अधिकार मिला है. कहीं कोई विवाद नहीं है, हमने अपने क्षेत्राधिकारी से मिली शक्तियों के तहत ही स्कूल बंद करने का फैसला किया है और हमारे आदेश का उच्चतर न्यायालय में ही चुनौती दी जा सकती है.

क्या था केके पाठक का निर्देश: दरअसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूल में शीतलहर के कारण दी जा रही छुट्टी पर सख्त नाराजगी जाताई है. उन्होंने शिक्षा विभाग की ओर से लेटर भी जारी कर दिया है और शीतलहर के कारण दी जा रही छुट्टी को वापस लेने का आदेश दे दिया. शिक्षा विभाग ने पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि 23 जनवरी को अपने जिले के विद्यालयों को खुलवाने की कार्रवाई करें.

अधिकारियों के बीच बढ़ सकता है विवादः उधर पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने भी इस मामले को लेकर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. इस कारण केके पाठक के साथ उनका विवाद और बढ़ सकता है. हालांकि अब देखना है कि केके पाठक की तरफ से क्या कुछ एक्शन होता है. पटना डीएम ने रविवार को ही 23 जनवरी तक वर्ग आठ तक के स्कूली बच्चों को शीतलहर के कारण छुट्टी दी थी, अब देखना है कि आगे उनके तरफ से क्या फैसला होता है.

डॉ. चंद्रशेखर, पटना जिलाधिकारी

पटनाः बिहार में स्कूल खोलने और बंद को लेकर दो आईएएस आमने-सामने हो गए हैं. ठंड बढ़ने के बावजूद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूल खोलने का फरमान जारी कर दिया है. दूसरी ओर जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू करते हुए स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. अब इस स्थिति में बच्चे इस सवाल को लेकर परेशान है कि स्कूल खुले हुए हैं या बंद?.

क्या बोले पटना DM चंद्रशेखर : पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने एक इंटरव्यू में एसीएस केके पाठक के निर्देश पर कहा है कि बिहार में ठंड से जिंदगी बेहाल है. ऐसे में पहले जिंदगी जरूरी है. अगर किसी को आदेश से दिक्कत है तो वो सीआरपीसी पढ़ें लें. जिलाधिकारी ने कहा कि आकास्मिक स्थिति से निपटने के लिए हमें शक्तियां मिली हैं.

''हर किसी का क्षेत्राधिकार है, और हमने क्षेत्राधिकारी से मिली शक्तियों के तहत स्कूल बंद करने का फैसला किया हैं. यहां किसी से भी और किसी के साथ टकराव जैसी कोई बात नहीं है. जो उचित सम्मत था, उसका पत्र लिखकर जवाब दिया गया है.'' - चंद्रशेखर, पटना जिलाधिकारी (DM)

क्या था पटना DM का आदेश?: पटना के डीएम ने ठंड के कारण सभी स्कूलों को वर्ग आठ तक और आगनबाड़ी को 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था. आदेश के अनुसार आकस्मिक परिस्थितियों को लेकर स्कूल को बंद करने का फैसला लिया गया था. पटना का तापमान साढ़े 5 डिग्री से भी कम था, इसलिए ये फैसला लिया गया था. आगे मौसम को देखकर फैसला लिए जाने की बात भी कही गई थी.

DM ने किस नियम का हवाला दिया : वहीं, पटना के डीएम ने सीआरपीसी नियम का हवाला देते हुए कहा कि आकास्मिक स्थिति से निपटने के लिए हमें अधिकार मिला है. कहीं कोई विवाद नहीं है, हमने अपने क्षेत्राधिकारी से मिली शक्तियों के तहत ही स्कूल बंद करने का फैसला किया है और हमारे आदेश का उच्चतर न्यायालय में ही चुनौती दी जा सकती है.

क्या था केके पाठक का निर्देश: दरअसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूल में शीतलहर के कारण दी जा रही छुट्टी पर सख्त नाराजगी जाताई है. उन्होंने शिक्षा विभाग की ओर से लेटर भी जारी कर दिया है और शीतलहर के कारण दी जा रही छुट्टी को वापस लेने का आदेश दे दिया. शिक्षा विभाग ने पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि 23 जनवरी को अपने जिले के विद्यालयों को खुलवाने की कार्रवाई करें.

अधिकारियों के बीच बढ़ सकता है विवादः उधर पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने भी इस मामले को लेकर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. इस कारण केके पाठक के साथ उनका विवाद और बढ़ सकता है. हालांकि अब देखना है कि केके पाठक की तरफ से क्या कुछ एक्शन होता है. पटना डीएम ने रविवार को ही 23 जनवरी तक वर्ग आठ तक के स्कूली बच्चों को शीतलहर के कारण छुट्टी दी थी, अब देखना है कि आगे उनके तरफ से क्या फैसला होता है.

Last Updated : Jan 23, 2024, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.