पटनाः चैती छठ का 4 दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो चुका है और 14 अप्रैल रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का मुख्य पर्व मनाया जाएगा. छठ व्रत के मुख्य पर्व को लेकर पटना जिले में सभी जरूरी तैयारियां कर ली गयी हैं. मसौढ़ी अनुमंडल में छठ व्रत को लेकर लोगों में उत्साह है वहीं छठव्रतियों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है.
मणिचक मंदिर धाम का जायजाः शुक्रवार को मसौढ़ी के एसडीएम अमित कुमार पटेल और एसडीपीओ नभ वैभव ने मणिचक मंदिर धाम का जायजा लिया और विधि-व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए.एसडीपीओ नभ वैभव ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर संभव उपाय करने के निर्देश दिये.
64 घाटों पर अर्घ्य देंगे छठव्रतीः मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 64 छठ घाट चिन्हित किए गए हैं, जहां पर छठव्रती अर्घ्य देंगे. वहीं प्रशासन की ओर से 13 घाटों को संवेदनशील घोषित किया गया है.एसडीएम अमित कुमार पटेल ने बताया कि "पूरे मसौढी अनुमंडल में 64 छठ घाट चिन्हित किए गए हैं. छठ घाटों पर छठव्रतियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी साथ ही सुरक्षा को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गयी हैं."
मणिचक सूर्य मंदिर में विशेष व्यवस्थाः छठव्रतियों के लिए आस्था के बड़े केंद्र मसौढ़ी के मणिचक सूर्य मंदिर में विशेष व्यवस्था की गयी है.यहां निगरानी के लिए कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. इसके अलावा वाच टावर भी बनाए गये है.साथ ही वाहनों की पार्किंग के लिए तीन जगह सुनिश्चित किये गये है.मणिचक सूर्य मंदिर में छठ के लिए बड़ी संख्या में व्रती आते हैं.
सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मीः घाटों पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिसकर्मी सादे लिबास में घाट के आसपास तैनात रहेंगे.एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर अफवाह फैलानेवाले तत्वों से सख्ती से पेश आएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी प्रका की अफवाह पर ध्यान न दें.