ETV Bharat / state

जांच होने तक मत होइये बेचैन, बीपीएससी पेपरलीक मामले को लेकर JDU का तेजस्वी पर पलटवार - Patna BPSC TRE 3O

Patna BPSC TRE 3.O: बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपरलीक मामले को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. इस मामले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जहां सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहे हैं वहीं जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने उन्हें जांच होने तक बेचैन नहीं होने की नसीहत दी है. पढ़िये पूरी खबर.

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 4:05 PM IST

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

पटनाः बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे फेज में पेपरलीक को लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. इस मामले को लेकर आरजेडी हमलावर है और तेजस्वी यादव लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं तो जेडीयू ने पलटवार करते हुए जांच होने तक बेचैन नहीं होने की बात कही है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तो यहां तक कह डाला कि जांच पूरी होने दीजिए, हो सकता है इसका कनेक्शन आप से ही न मिल जाए!

तेजस्वी की स्मरण शक्ति पर सवालः नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव की स्मरण शक्ति पर सवाल उठाए और कहा कि "माननीय तेजस्वी यादव युवा होते हुए भी आपकी स्मरण शक्ति क्षीण क्यों होती जा रही है. अरे आप 17 महीने नहीं बल्कि 37 महीने राज्य के डिप्टी सीएम रहे. जब जब नीतीश की कृपा हुई आपको राज्य का डिप्टी सीएम बना दिया."

"जांच होने तक बेचैन मत होइये": नीरज कुमार ने कहा कि "प्रश्न पत्र लीक हुआ है, इसकी जानकारी मिली इसका कनेक्शन कहां मिला, झारखंड में. झारखंड में किसकी सरकार है? महागठबंधन के घटक दल की सरकार है. इसका इसका अर्थ यह निकाला जाए हालांकि मैं इसके पक्ष में नहीं हूं कि महागठबंधन की सरकार में शामिल लोग प्रश्न पत्र लीक करनेवाले को संरक्षण दे रहे हैं?"

"हो सकता है आपसे ही कनेक्शन निकल आए": नीरज कुमार ने कहा आर्थिक अपराध इकाई जांच कर रहा है, जांच के नतीजे तक बेचैन मत होइए, जब नतीजे आ जाए तो हो सकता है राजनीतिक कनेक्शन आप ही से मिल जाए उसका. क्योंकि ऐसे लोग तो आपके यहां भरे पड़े रहते हैं भरे हुए हैं. बच्चा राय टाइप मॉडल बहुत सारा है.

पेपरलीक पर हमलावर हैं तेजस्वीः बता दें कि 15 मार्च को आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का प्रश्नपत्र लीक होने की खबर वायरल हुई थी. इसको लेकर EOU की टीम ने बिहार से लेकर झारखंड तक लगातार छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि जब वो सत्ता में थे तो सभी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से हुईं, लेकिन उनके हटते ही प्रश्नपत्र लीक होने लगा है.

ये भी पढ़ेंःक्या BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक?, EOU की जांच रिपोर्ट का इंतजार

ये भी पढ़ेंःक्या रद्द होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा?, तेजस्वी यादव का दावा- 'नकल माफिया को बचा रहे नीतीश के मंत्री'

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

पटनाः बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे फेज में पेपरलीक को लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. इस मामले को लेकर आरजेडी हमलावर है और तेजस्वी यादव लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं तो जेडीयू ने पलटवार करते हुए जांच होने तक बेचैन नहीं होने की बात कही है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तो यहां तक कह डाला कि जांच पूरी होने दीजिए, हो सकता है इसका कनेक्शन आप से ही न मिल जाए!

तेजस्वी की स्मरण शक्ति पर सवालः नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव की स्मरण शक्ति पर सवाल उठाए और कहा कि "माननीय तेजस्वी यादव युवा होते हुए भी आपकी स्मरण शक्ति क्षीण क्यों होती जा रही है. अरे आप 17 महीने नहीं बल्कि 37 महीने राज्य के डिप्टी सीएम रहे. जब जब नीतीश की कृपा हुई आपको राज्य का डिप्टी सीएम बना दिया."

"जांच होने तक बेचैन मत होइये": नीरज कुमार ने कहा कि "प्रश्न पत्र लीक हुआ है, इसकी जानकारी मिली इसका कनेक्शन कहां मिला, झारखंड में. झारखंड में किसकी सरकार है? महागठबंधन के घटक दल की सरकार है. इसका इसका अर्थ यह निकाला जाए हालांकि मैं इसके पक्ष में नहीं हूं कि महागठबंधन की सरकार में शामिल लोग प्रश्न पत्र लीक करनेवाले को संरक्षण दे रहे हैं?"

"हो सकता है आपसे ही कनेक्शन निकल आए": नीरज कुमार ने कहा आर्थिक अपराध इकाई जांच कर रहा है, जांच के नतीजे तक बेचैन मत होइए, जब नतीजे आ जाए तो हो सकता है राजनीतिक कनेक्शन आप ही से मिल जाए उसका. क्योंकि ऐसे लोग तो आपके यहां भरे पड़े रहते हैं भरे हुए हैं. बच्चा राय टाइप मॉडल बहुत सारा है.

पेपरलीक पर हमलावर हैं तेजस्वीः बता दें कि 15 मार्च को आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का प्रश्नपत्र लीक होने की खबर वायरल हुई थी. इसको लेकर EOU की टीम ने बिहार से लेकर झारखंड तक लगातार छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि जब वो सत्ता में थे तो सभी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से हुईं, लेकिन उनके हटते ही प्रश्नपत्र लीक होने लगा है.

ये भी पढ़ेंःक्या BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक?, EOU की जांच रिपोर्ट का इंतजार

ये भी पढ़ेंःक्या रद्द होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा?, तेजस्वी यादव का दावा- 'नकल माफिया को बचा रहे नीतीश के मंत्री'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.