ETV Bharat / state

मात्र 2 घंटे में बेतिया से पटना पहुंच जाएंगे, जानिए सरकार का फोर लेन का पूरा प्लान - BETTIAH FOUR LANE HIGHWAY

पटना से बेतिया जाने के लिए मात्र 2 घंटे लगेंगे. केंद्र सरकार फोरलेन हाईवे बना रही है जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

Etv Bharat
पटना बेतिया हाईवे का निर्माण जल्द (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2024, 6:57 PM IST

बेतिया : पश्चिमी चंपारण के लिए बड़ी खुशखबरी है. बेतिया-पटना फोरलेन हाइवे प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने वाला है. अब बेतियावासी मात्र 2 से ढाई घंटे में बेतिया से पटना पहुंच जाएंगे. पहले बेतियावासियों को पटना जाने में 5-6 घंटे की यात्रा करनी पड़ रही थी, लेकिन अब फोरलेन हाईवे बनने से उसकी दूरी काफी कम हो जाएगी. उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट 2027 तक पूरा हो जायेगा. इस फोरलेन हाईवे में लगभग 5800 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है.

2 घंटे में पटना से बेतिया : अभी बेतिया से पटना की जो दूरी 204 किलोमीटर हैं. जब ये फोरलेन हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा तब इसकी दूरी मात्र 167 किलोमीटर हो जाएगी. बेतिया के बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने बताया कि चंपारण वासियों को 2027 तक बहुत बड़ी खुशखबरी है. मात्र 2 घंटे में बेतिया से आप पटना पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि 6 मार्च 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बेतिया आए थे तो उस समय इस प्रोजेक्ट का उन्होंने शिलान्यास किया था.

पटना से बेतिया हाईवे पर काम जल्द (ETV Bharat)

''शिलान्यास होने के बाद इसका टेंडर भी कर दिया गया था. बेतिया से पटना फोरलेन हाईवे तैयार हो जाने के बाद पर्यटकों को भी काफी सहूलियत मिलेगी. जो लोग पटना से बाल्मीकिनगर जाएंगे वह महज 3:30 घंटे में बाल्मीकिनगर पहुंच जाएंगे. पर्यटक केसरिया, वैशाली, नंदनगढ़ घूमते हुए बाल्मीकि नगर तक काफी कम समय में पहुंच जाएंगे. केसरिया तक का पैसा रिलीज हो गया है.''- संजय जायसवाल, बेतिया सांसद, बीजेपी

पटना बेतिया फोरलेन की लंबाई : बता दें कि पटना-बेतिया फोरलेन हाईवे 167 किलोमीटर लंबा है. यह पटना में एम्स गोलंबर से शुरू होगा. इसमें से 147.33 किलोमीटर ग्रीनफील्ड हाइवे होगा. दीघा के जेपी सेतु होते हुए यह सड़क बकरपुर से मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया, अरेराज होते हुए बेतिया के निकट एनएच 727 से जुड़ जाएगी. फिर यहां से छपरा, बेतिया होते हुए बाल्मीकिनगर जाएगी.

''कुल प्रोजेक्ट 11,500 करोड़ करोड़ का है. बेतिया से पटना फोरलेन हाईवे में लगभग 5800 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है. अभी 26 अक्टूबर को मीटिंग होने वाली है. उस मीटिंग में मैं भी जाउंगा और उसी दिन जो पैसे बचे हुए हैं उसे रिलीज कर दिया जाएगा. चंपारणवासियों को इतनी बड़ी सौगात मिली है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बहुत धन्यवाद दे रहा हूं.''- संजय जायसवाल, बेतिया सांसद, बीजेपी

5800 करोड़ रुपए होंगे खर्च : इसमें कई जगहों पर बायपास का प्रावधान भी रहेगा. जिससे यातायात सुगम हो सकेगा. इस सड़क के निर्माण पर लगभग 5800 करोड़ खर्च होने की उम्मीद है. वहीं इस हाइवे का इंतजार बेतिया वासियों को हैं. बेतियावासी काफी खुश हैं. उन्हें इंतजार है 2027 का जब ये फोरलेन हाईवे बन कर तैयार होगा.

ये भी पढ़ें-

बेतिया : पश्चिमी चंपारण के लिए बड़ी खुशखबरी है. बेतिया-पटना फोरलेन हाइवे प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने वाला है. अब बेतियावासी मात्र 2 से ढाई घंटे में बेतिया से पटना पहुंच जाएंगे. पहले बेतियावासियों को पटना जाने में 5-6 घंटे की यात्रा करनी पड़ रही थी, लेकिन अब फोरलेन हाईवे बनने से उसकी दूरी काफी कम हो जाएगी. उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट 2027 तक पूरा हो जायेगा. इस फोरलेन हाईवे में लगभग 5800 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है.

2 घंटे में पटना से बेतिया : अभी बेतिया से पटना की जो दूरी 204 किलोमीटर हैं. जब ये फोरलेन हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा तब इसकी दूरी मात्र 167 किलोमीटर हो जाएगी. बेतिया के बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने बताया कि चंपारण वासियों को 2027 तक बहुत बड़ी खुशखबरी है. मात्र 2 घंटे में बेतिया से आप पटना पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि 6 मार्च 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बेतिया आए थे तो उस समय इस प्रोजेक्ट का उन्होंने शिलान्यास किया था.

पटना से बेतिया हाईवे पर काम जल्द (ETV Bharat)

''शिलान्यास होने के बाद इसका टेंडर भी कर दिया गया था. बेतिया से पटना फोरलेन हाईवे तैयार हो जाने के बाद पर्यटकों को भी काफी सहूलियत मिलेगी. जो लोग पटना से बाल्मीकिनगर जाएंगे वह महज 3:30 घंटे में बाल्मीकिनगर पहुंच जाएंगे. पर्यटक केसरिया, वैशाली, नंदनगढ़ घूमते हुए बाल्मीकि नगर तक काफी कम समय में पहुंच जाएंगे. केसरिया तक का पैसा रिलीज हो गया है.''- संजय जायसवाल, बेतिया सांसद, बीजेपी

पटना बेतिया फोरलेन की लंबाई : बता दें कि पटना-बेतिया फोरलेन हाईवे 167 किलोमीटर लंबा है. यह पटना में एम्स गोलंबर से शुरू होगा. इसमें से 147.33 किलोमीटर ग्रीनफील्ड हाइवे होगा. दीघा के जेपी सेतु होते हुए यह सड़क बकरपुर से मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया, अरेराज होते हुए बेतिया के निकट एनएच 727 से जुड़ जाएगी. फिर यहां से छपरा, बेतिया होते हुए बाल्मीकिनगर जाएगी.

''कुल प्रोजेक्ट 11,500 करोड़ करोड़ का है. बेतिया से पटना फोरलेन हाईवे में लगभग 5800 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है. अभी 26 अक्टूबर को मीटिंग होने वाली है. उस मीटिंग में मैं भी जाउंगा और उसी दिन जो पैसे बचे हुए हैं उसे रिलीज कर दिया जाएगा. चंपारणवासियों को इतनी बड़ी सौगात मिली है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बहुत धन्यवाद दे रहा हूं.''- संजय जायसवाल, बेतिया सांसद, बीजेपी

5800 करोड़ रुपए होंगे खर्च : इसमें कई जगहों पर बायपास का प्रावधान भी रहेगा. जिससे यातायात सुगम हो सकेगा. इस सड़क के निर्माण पर लगभग 5800 करोड़ खर्च होने की उम्मीद है. वहीं इस हाइवे का इंतजार बेतिया वासियों को हैं. बेतियावासी काफी खुश हैं. उन्हें इंतजार है 2027 का जब ये फोरलेन हाईवे बन कर तैयार होगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.