पटनाः बिहार के पटना एयरपोर्ट से अयोध्या जाने के लिए सीधी उड़ान आज से शुरू होने जा रही है. स्पाइसजेट की ये फलाइट मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को पटना से सीधे अयोध्या जाएगी. जहां जाकर भक्तजन रामलला का दर्शन कर सकेंगे. पटना से अयोध्या जाने वाली इस विमान का किराया 2699 रुपये रखा गया है.
पटना से अयोध्या के लिए फलाइटः आपको बता दें की स्पाइसजेट का यह विमान 90 सीटर विमान है और आज या पटना एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए जब उड़ान भरेगी तो स्थिति यह है कि सभी टिकट पूरी तरह से बुक है. यानी विमान में अब एक भी सीट खाली नहीं है. स्पाइसजेट के स्टेशन मैनेजर सैयद हसन के अनुसार स्पाइसजेट ने 20 जनवरी को इस विमान को चलाने की घोषणा की थी और 21 जनवरी से टिकट की बुकिंग शुरू हो गई थी.
"बहुत कम दिनों में अयोध्या जाने वाले टिकट की बुकिंग पूरी हो गई और सभी सीट फुल है. पटना एयरपोर्ट से यह विमान 2 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरेगी और अयोध्या एयरपोर्ट पर 3 बजकर 15 मिनट पर लैंड करेगी. फिलहाल ये विमान सप्ताह में चार दिन ही चलेगी"- सैयद हसन, स्टेशन मैनेजर, स्पाइसजेट
अयोध्या जाने वालों की है लंबी कतारः स्पाइसजेट की फलाइट मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को ही पटना से अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी. अब देखना है कि जिस तरह से विमान के टिकट फुल हो रही है, कोई अन्य कंपनी अभी पटना अयोध्या के बीच हवाई सेवा शुरू करने का निर्णय लेती है या नहीं, क्योंकि अयोध्या जाने वाले यात्रियों की लंबी कतार पटना एयरपोर्ट पर देखी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः पटना से पुणे फ्लाइट उड़ान भरने ही वाली थी, तभी पायलट ने कहा- 'मैं टेकऑफ नहीं कर सकता'