पटना: राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. पटना के इको पार्क में एयर क्वालिटी इंडेक्स 309 तक पहुंच गया है. वहीं राजा बाजार क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 320 देखने को मिला रहा है. उधर पटना के डाक बंगला क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 318 तक पहुंच हुआ है.
एयर क्वालिटी इंडेक्स में दिल्ली से आगे: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार राजधानी पटना सहित कई जिलों में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने का दावा करती आ रही है. हालांकि जिस तरह के हालत अभी बने हुए हैं निश्चित तौर पर राजधानी पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. फिलहाल दिल्ली से भी ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स राजधानी पटना का देखने को मिल रहा है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 219 है.
पीएम 10 कण की मात्रा में इजाफा: राजधानी पटना में हवा में धूलकण की मात्रा लगातार बढ़ रही है. यही कारण है कि वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. पटना की हवा में पीएम 10 कण की मात्रा मानक से ती गुना जायदा बढ़ गई है, जबकि पीएम 2.5 कण की मात्रा मानक से चार गुना ज्यादा है.
पटना की हवा में बढ़ी धूलकण की मात्रा: पटना में नगर निगम द्वारा सुबह-शाम सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाता है. जिससे की धूलकण की मात्रा हवा में नहीं मिले, बावजूद इसके पटना की हवा में धूलकण की मात्रा मानक से लगातार कई गुना तक बढ़ती जा रही है. वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने से पटना में लगातार लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
पढ़ें-पटना की हवा जहरीली, एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 पार, सीमांचल तक तक पहुंचा प्रदूषण