ETV Bharat / state

Must Watch : प्रचार का ठेठ देसी अंदाज और कमरतोड़ू डांस, लोगों को जागरूक कर रही महिलाओं की टोली - RURAL WOMEN - RURAL WOMEN

RURAL WOMEN ARE INSPIRING FOR VOTING: भारत में लोकतंत्र की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका नमूना देखने को मिला पटना के मसौढ़ी में जहां लोकतंत्र के महापर्व आम चुनाव में भागीदारी के लिए ग्रामीण महिलाएं ढोलक की थाप पर नाचते हुए गली-गली घूम रही हैं और वोट देने की अपील कर रही हैं, पढ़िये पूरी खबर,

गीत-संगीत के जरिये वोट देने की अपील
गीत-संगीत के जरिये वोट देने की अपील (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 12:57 PM IST

'आपन बूथवा पर जाके वोटवा दीह हो' (ETV BHARAT)

पटनाः भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र क्यों कहा जाता है, पटना से आई ये तस्वीर बता रही है. न कोई सरकारी एजेंसी, न किसी एनजीओ की गाइडलाइन, ये तो ग्रामीण महिलाओं का अपनी जागरूकता है. उन्हें पता है कि उनका एक-एक वोट नये भारत की नयी तस्वीर बनाने के लिए कितना अहम है. इसलिए ही तो बड़े उत्साहपूर्वक ढोल की थाप पर डांस करते हुए लोगों से मतदान की अपील कर रही हैं.

'आपन बूथवा प जाके वोटवा दीह हो': ढोल बज रहा है, तन-मन उत्साहित होकर डोल रहा है और मुंह से बोल निकल रहे हैं- "वोटवा दी हो भइया, वोटवा दीह हो...अपना बूथवा प जाके वोटवा दीह हो." गीतों में भाषाई चमत्कार भले ही न हो, भावनाओं का संसार है. भावना ये कि हमारा एक-एक मत इस देश के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा.

'आपन बूथवा पर जाके वोटवा दीह हो'
'आपन बूथवा पर जाके वोटवा दीह हो' (ETV BHARAT)

'सबलोग अपना वोट जरूर डालेंः' गीत-संगीत के जरिये मतदाताओं को जागरूक कर रही ये महिलाएं पटना के मसौढ़ी के चरमा गांव की हैं. चरमा गांव पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के अंतंर्गत आता है और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में यानी 1 जून को वोटिंग होनी है. ऐसे में 1 जून को लोग अपने घरों से निकलकर बूथ तक पहुंचे और अपना वोट देकर सरकार चुनने में अपनी भागीदारी निभाएं.

न किसी सरकारी एजेंसी न किसी एनजीओ की मददः सबसे खास बात ये है महिलाओं की जो मंडली है, इन्हें किसी सरकारी एजेंसी और न ही किसी एनजीओ की ओर से ऐसा करने की गाइडलाइन मिली है, ये तो खुद ही लोगों को जागरूक करने निकल पड़ी हैं. इन महिलाओं में चंद्रमंदी देवी, रीता देवी, मुन्नी देवी, बिरमटिया देवी, ममता देवी, पूजा कुमारी, जमुनी देवी, सुनीता देवी, सोनवा देवी शामिल हैं.

पाटलिपुत्र में रामकृपाल बनाम मीसाः बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर चुनाव के आखिरी चरण यानी 1 जून को वोटिंग होनेवाली है. इस लोकसभा सीट पर बीजेपी और आरजेडी के बीच सीधी टक्कर है. पिछले दो चुनावों की तरह इस सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं. रामकृपाल जहां जीत की हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं तो मीसा भारती का दावा है कि इस बार वो पासा पलट देंगी.

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी के रोड शो से रामकृपाल यादव को कितना फायदा?, हार के बावजूद तीसरी बार मैदान में है मीसा भारती - Patliputra Lok Sabha Seat

'लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता...' लालू ने अपने अंदाज में मोदी और नीतीश पर साधा निशाना - lok sabha election 2024

रामकृपाल यादव का धनरुआ में रोड शो, गजब का दिखा उत्साह, बोले- 'कनफूकवा और झांसा देने वालों से दूर रहिए' - RAMKRIPAL YADAV ROAD SHOW

'आपन बूथवा पर जाके वोटवा दीह हो' (ETV BHARAT)

पटनाः भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र क्यों कहा जाता है, पटना से आई ये तस्वीर बता रही है. न कोई सरकारी एजेंसी, न किसी एनजीओ की गाइडलाइन, ये तो ग्रामीण महिलाओं का अपनी जागरूकता है. उन्हें पता है कि उनका एक-एक वोट नये भारत की नयी तस्वीर बनाने के लिए कितना अहम है. इसलिए ही तो बड़े उत्साहपूर्वक ढोल की थाप पर डांस करते हुए लोगों से मतदान की अपील कर रही हैं.

'आपन बूथवा प जाके वोटवा दीह हो': ढोल बज रहा है, तन-मन उत्साहित होकर डोल रहा है और मुंह से बोल निकल रहे हैं- "वोटवा दी हो भइया, वोटवा दीह हो...अपना बूथवा प जाके वोटवा दीह हो." गीतों में भाषाई चमत्कार भले ही न हो, भावनाओं का संसार है. भावना ये कि हमारा एक-एक मत इस देश के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा.

'आपन बूथवा पर जाके वोटवा दीह हो'
'आपन बूथवा पर जाके वोटवा दीह हो' (ETV BHARAT)

'सबलोग अपना वोट जरूर डालेंः' गीत-संगीत के जरिये मतदाताओं को जागरूक कर रही ये महिलाएं पटना के मसौढ़ी के चरमा गांव की हैं. चरमा गांव पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के अंतंर्गत आता है और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में यानी 1 जून को वोटिंग होनी है. ऐसे में 1 जून को लोग अपने घरों से निकलकर बूथ तक पहुंचे और अपना वोट देकर सरकार चुनने में अपनी भागीदारी निभाएं.

न किसी सरकारी एजेंसी न किसी एनजीओ की मददः सबसे खास बात ये है महिलाओं की जो मंडली है, इन्हें किसी सरकारी एजेंसी और न ही किसी एनजीओ की ओर से ऐसा करने की गाइडलाइन मिली है, ये तो खुद ही लोगों को जागरूक करने निकल पड़ी हैं. इन महिलाओं में चंद्रमंदी देवी, रीता देवी, मुन्नी देवी, बिरमटिया देवी, ममता देवी, पूजा कुमारी, जमुनी देवी, सुनीता देवी, सोनवा देवी शामिल हैं.

पाटलिपुत्र में रामकृपाल बनाम मीसाः बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर चुनाव के आखिरी चरण यानी 1 जून को वोटिंग होनेवाली है. इस लोकसभा सीट पर बीजेपी और आरजेडी के बीच सीधी टक्कर है. पिछले दो चुनावों की तरह इस सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं. रामकृपाल जहां जीत की हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं तो मीसा भारती का दावा है कि इस बार वो पासा पलट देंगी.

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी के रोड शो से रामकृपाल यादव को कितना फायदा?, हार के बावजूद तीसरी बार मैदान में है मीसा भारती - Patliputra Lok Sabha Seat

'लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता...' लालू ने अपने अंदाज में मोदी और नीतीश पर साधा निशाना - lok sabha election 2024

रामकृपाल यादव का धनरुआ में रोड शो, गजब का दिखा उत्साह, बोले- 'कनफूकवा और झांसा देने वालों से दूर रहिए' - RAMKRIPAL YADAV ROAD SHOW

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.