पटना: लोकसभा चुनाव के पांच चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है और दो चरण के चुनाव बांकी है. अब सारे सियासी दलों ने बाकी बचे दो चरणों के चुनाव को लेकर प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. सातवें और आखिरी चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. राजद सुप्रीम में लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती इन दिनों देश के प्रधानमंत्री पर नरेन्द्र मोदी लगातार बयानबाजी करने से चूक नहीं रही है.
मीसा भारती का पीएम मोदी पर हमला: पाटलिपुत्र लोक सभा सीट से महागठबंधन की उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा कि अगर "देश में हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले इलेक्टोरल बॉन्ड पर जांच कराई जाएगी, क्योंकि हमने भी पीएम मोदी से जांच करना सीखा है." जिस तरह से सरकारी एजेंसी का भय दिखाकर मोदी ने आजतक विपक्षी नेताओं को डराने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इस बार तो देश की जनता उन्हें मौका देने नहीं जा रही है.
बेटी के लिए मां मांग रही वोट: वहीं मीसा भारती ने कहा कि बिहार की पहली महिला मुख्मंत्री राबड़ी देवी अपनी बेटी के लिए चुनाव प्रचार में मैदान में उतरी हैं. ये अच्छी बात है. जब कोई परिवार का सदस्य चुनाव में खड़ा होता है तो परिवार के लोग ही साथ देते हैं. वैसे भी वे हमारी माता है और प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री भी रह चुकी है. इसमें हर्ज ही क्या है. वे अपनी बेटी के लिये वोट मांग रही है.
25 मई को पीएम का बिहार दौराः बता दें कि पीएम मोदी ने आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम 25 मई को फिर एक बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बिहार के अपने 8वें चुनावी दौरे पर आ रहे पीएम 25 मई को पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इन सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है.
पाटलिपुत्र में रामकृपाल बनाम मीसाः पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती लगातार तीसरी बार आमने-सामने हैं. 2014 और 2019 के चुनाव में रामकृपाल बाजी मार चुके हैं और अब जीत की हैट्रिक की तैयारी है. वहीं मीसा भारती लगातार हार के सिलसिले को खत्म करने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं.
ये भी पढ़ें